रांची व हटिया रेलवे स्टेशन पर आरक्षण चार्ट का ऑटोमेटिक डिसप्ले बोर्ड लगा

रांची : रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर अॉटोमेटिक आरक्षण चार्ट डिसप्ले बोर्ड लगा दिया गया है. इसके लिए एलइडी टीवी सेट लगाया गया है. उसी को पीआरएस सिस्टम से जोड़ा गया है. इस डिस्पले बोर्ड में ट्रेन खुलने के 30 मिनट पहले से चार्ट का डिसप्ले शुरू हो जायेगा. फिलहाल, इसका परीक्षण किया जा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 22, 2017 7:59 AM
रांची : रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर अॉटोमेटिक आरक्षण चार्ट डिसप्ले बोर्ड लगा दिया गया है. इसके लिए एलइडी टीवी सेट लगाया गया है. उसी को पीआरएस सिस्टम से जोड़ा गया है.
इस डिस्पले बोर्ड में ट्रेन खुलने के 30 मिनट पहले से चार्ट का डिसप्ले शुरू हो जायेगा. फिलहाल, इसका परीक्षण किया जा रहा है, जो जल्द पूरा हो जायेगा. उसके बाद से इसका विधिवत उदघाटन किया जायेगा. दूसरे फेज में जल्द ही टीटीई के हाथों में एक डिवाइस दिया जायेगा, जिससे वह आरक्षण चार्ट का मिलान कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version