9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोमेंटम झारखंड को लेकर 43 चेकिंग प्वाइंट बनाये गये

पुलिस बल की तैनाती की गयी, चेकिंग शुरू रांची : मोमेंटम झारखंड के दौरान राजधानी में विधि व्यवस्था (बाहरी इलाके से कोई संदिग्ध शहर में प्रवेश न कर सके) की समस्या उत्पन्न न हो, इसको लेकर विभिन्न मार्गों में 43 चेक प्वाइंट बनाये गये हैं. सभी चेक प्वाइंट पर एक चार पुलिस बल की तैनाती […]

पुलिस बल की तैनाती की गयी, चेकिंग शुरू
रांची : मोमेंटम झारखंड के दौरान राजधानी में विधि व्यवस्था (बाहरी इलाके से कोई संदिग्ध शहर में प्रवेश न कर सके) की समस्या उत्पन्न न हो, इसको लेकर विभिन्न मार्गों में 43 चेक प्वाइंट बनाये गये हैं. सभी चेक प्वाइंट पर एक चार पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस अधिकारियों ने चेकिंग भी शुरू कर दी है. अलग-अलग चेकिंग प्वाइंट को अलग-अलग जोन में बांटा गया है.
संबंधित क्षेत्र के डीएसपी को जिम्मेवारी सौंपी गयी है कि वे चेकिंग प्वाइंट में तैनात पुलिस कर्मियों के कार्यों का निरीक्षण करते रहें, ताकि चेकिंग ठीक ढंग से हो सके और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा सके. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, संबंधित चेकिंग प्वाइंट पर चेकिंग की व्यवस्था मोमेंटम झारखंड कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगी. यहां-यहां चेकिंग प्वाइंट बनाये गये : नया सराय रेलवे स्टेशन, लालगुटवा ओवरब्रिज, कठहल मोड़, काठीटांड़ चौक, हरमू मुक्ति धाम, रेडियम चौक, अलबर्ट एक्का चौक, डंगरा टोली, जेल चौक, चडरी मोड़, गांधी मैदान, रिम्स के पीछे, भाभा नगर, कोकर चौक, अघोर बाबा आश्रम के पास, बीआइटी मोड़, खेलगांव मोड़, बूटी मोड़, चांदनी चौक, केतारी बागान, प्लाजा चौक, धुर्वा गोलचक्कर, घाघरा मोड़, सेटेलाइट चौक, चांदनी चौक, कडरू पुल के समीप, लाल फैक्टरी रोड, एकरा मसजिद, सुजाता चौक, हॉट लिप्स चौक, जुमार पुल, खेलगांव हॉस्टल के निकट, बोड़ेया पेट्रोल पंप, सतरंजी पुल के पास, डुंगरी मोड़, दुर्गा सोरेन चौक, सदाबहार चौक, पिस्का मोड़, न्यू मार्केट चौक, पहाड़ी मंदिर के समीप, आइटीआइ बस स्टैंड जोड़ा मंदिर के पास, मारवाड़ी कॉलेज के पास और करमटोली चौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें