8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण इलाके में मिलेगी शहरी सुविधाएं व अवसर

रांची . झारखंड के 17 जिलों के 17 ग्रामीण कलस्टरों में शहरी सुविधाएं व अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे. इनमें से 10 ट्राइबल तथा सात नन ट्राइबल कलस्टर हैं. पहले चरण में गिरिडीह के भंडारीडीह, धनबाद के पलानी तथा पूर्वी सिंहभूम के धर्माबाद कलस्टर में यह काम होगा. वहीं इसके बाद दूसरे चरण में गुमला के […]

रांची . झारखंड के 17 जिलों के 17 ग्रामीण कलस्टरों में शहरी सुविधाएं व अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे. इनमें से 10 ट्राइबल तथा सात नन ट्राइबल कलस्टर हैं. पहले चरण में गिरिडीह के भंडारीडीह, धनबाद के पलानी तथा पूर्वी सिंहभूम के धर्माबाद कलस्टर में यह काम होगा. वहीं इसके बाद दूसरे चरण में गुमला के करौंदी, प. सिंहभूम के दुधबिला, खूंटी के बिरहु, बोकारो के सियालजोरी तथा हजारीबाग के गौरीयाकरमा में मिशन का क्रियान्वयन होना है.

यह कार्यक्रम केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन का हिस्सा है, जिसे राज्य का ग्रामीण विकास विभाग लागू करेगा. रूर्बन यानी रूरल व अरबन. दरअसल इस मिशन के तहत ग्रामीण कलस्टरों में आर्थिक व तकनीकी सहित अन्य शहरी सुविधाएं पहुंचायी जायेगी. योजना पीपीपी मोड में पंचायतों या पंचायतों के समूह में क्रियान्वित होगी. मिशन का विजन स्टेटमेंट है-अनिवार्य रूप से शहरी मानी जानेवाली सुविधाअों से समझौता किये बगैर समता व समावेशन (इनक्लूजन) पर जोर देते हुए ग्रामीण जनजीवन के मूल स्वरूप को बनाये रखते हुए गांवों के कलस्टर को रूर्बन गांवों के रूप में विकसित करना.

चयनित क्लसटर
जिला प्रखंड कलस्टर
पूर्वी सिंहभूम घाटशिला धरमाबाद
धनबाद बलियापुर पलानी
गिरिडीह गिरिडीह भंडारीडीह
गुमला गुमला करौंदी
प. सिंहभूम नोवामुंडी दुधबिला
खूंटी खूंटी बिरहु
बोकारो चंदनकियारी सियालजोरी
हजारीबाग बरही गौरियाकरमा
लातेहार बवराडीह मंगरा
दुमका दुमका बेहरबांक
रांची मांडर ब्रांबे
पाकुड़ पाकुड़ इलामी
सिमडेगा कोलेबिरा अइडेगा
सरायकेला-खरसावां खरसावां खरसावां
चतरा टंडवा सराधु
रामगढ़ पतरातू बिचा
कोडरमा सतगांवा शिवपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें