8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसम व आइसा ने ओमपुरी को फिल्मों के जरिये किया याद

रांची : अभिनेता ओमपुरी के असामयिक निधन पर जनसंस्कृति मंच और आइसा झारखंड द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. दो मिनट का मौन धारण कर उनके कामों को याद किया गया. वक्ताओं ने कहा कि ओमपुरी जैसे उम्दा कलाकार के अचानक चले जाने से फिल्मों की जनवादी धारा को अपूरणीय क्षति हुई है. मौके पर ओमपुरी […]

रांची : अभिनेता ओमपुरी के असामयिक निधन पर जनसंस्कृति मंच और आइसा झारखंड द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. दो मिनट का मौन धारण कर उनके कामों को याद किया गया. वक्ताओं ने कहा कि ओमपुरी जैसे उम्दा कलाकार के अचानक चले जाने से फिल्मों की जनवादी धारा को अपूरणीय क्षति हुई है. मौके पर ओमपुरी अभिनीत सद्गति व अर्द्धसत्य फिल्मों की स्क्रीनिंग की गयी. जसम व आइसा ने ‘प्रतिरोध का सिनेमा’ झारखंड इकाई शुरू करने की घोषणा की. आइसा के अखिलेष राज और दिव्या गौतम ने कहा कि ‘सिनेमा ऑफ रेसिस्टेंस’ के तहत सामाजिक मुद्दों पर पूरे राज्य में लगातार फिल्में दिखायी जायेंगी.
जसम के रूपक राग ने ‘जनवादी फिल्म फोरम’ बनाने की घोषणा की. इसके जरिये मानवीय संवेदना और चेतना को लगातार झकझोरने का काम किया जायेगा. सांस्कृतिक आंदोलन राजनीति और सामाजिक बदलाव का एक अहम पहलू है. सभा में आइसा की सबा परवीन, तरुण, ऐपवा की शांति सेन, ऐति तिर्की, मेघा निवेदिता, माले के भुवनेश्वर केवट आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें