9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिवरेज-ड्रेनेज के नाम पर बिगाड़ दी 25 सड़कों की सूरत

रांची: सिवरेज-ड्रेनेज के नाम पर छह मोहल्ले की 25 सड़कों की सूरत बिगाड़ दी गयी है. जेसीबी लगा कर गलियों को खोद दिया गया है. पहले चार फीट गड्ढा खोदा जा रहा था़ अब पांच फीट से ज्यादा गड्ढा खोदा जा रहा है. आइटीआइ बस स्टैंड के पीछे लोहा सिंह मार्ग-तीन को खोद कर बरबाद […]

रांची: सिवरेज-ड्रेनेज के नाम पर छह मोहल्ले की 25 सड़कों की सूरत बिगाड़ दी गयी है. जेसीबी लगा कर गलियों को खोद दिया गया है. पहले चार फीट गड्ढा खोदा जा रहा था़ अब पांच फीट से ज्यादा गड्ढा खोदा जा रहा है. आइटीआइ बस स्टैंड के पीछे लोहा सिंह मार्ग-तीन को खोद कर बरबाद कर दिया गया. सुंदर नगर की गलियों को भी खोद दिया गया. इस कारण इस मार्ग पर चलना दूभर हो गया है. गुरुवार को सुंदर नगर से निकलेवाले मुख्य मार्ग को ही खोद दिया गया, जिससे आना-जाना बंद हो गया.

सबसे पहले यह काम बजरा के सर्वेश्वरी नगर में शुरू किया गया था. यहां से काम करने के बाद मिलन चौक के आसपास की गलियों में काम किया गया. फिर लोहा सिंह मार्ग चार के बाइलेन व मार्ग नंबर एक व दो को खोदा गया. स्थानीय लोगों के विरोध के बाद यहां आधा-अधूरा काम छोड़ कर पंडरा के अशोकपुरी में काम किया गया. वहां से डैम साइड सर्वोदय नगर इलाके की गलियों को खोदा गया.

पांच माह में भी नहीं सुधरी सड़क की स्थिति : इन इलाकों में पांच माह पहले खोदी गयी सड़कों की स्थिति अभी नहीं सुधारी गयी और नयी सड़कों को बरबाद किया जा रहा है. गड्ढा खोद कर ऊपर से मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया है. पीसीसी पथ से खुदाई में निकले पत्थरों व मिट्टी को लोगों के घरों की बाउंड्री से सटा कर रखा गया है. ऐसे में लोगों को मिट्टी से होकर आना-जाना करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें