रांची. जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि 2022 तक झारखंड के हर घर में नल से जल की आपूर्ति की जायेगी. कांके स्थित विश्वा में मंत्री ने जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में दो वर्षों में किये गये कार्यों का लेखा-जोखा पेश किया. मंत्री ने कहा कि विगत दो वर्षों में पेयजल एवं विभाग द्वारा दो हजार करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. एक हजार करोड़ पेयजल में एवं एक हजार करोड़ स्वच्छता कार्यक्रमों में खर्च किये गये हैं.
BREAKING NEWS
2022 तक हर घर में नल से जल : चंद्रप्रकाश चौधरी
रांची. जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि 2022 तक झारखंड के हर घर में नल से जल की आपूर्ति की जायेगी. कांके स्थित विश्वा में मंत्री ने जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में दो वर्षों में किये गये कार्यों का लेखा-जोखा पेश किया. मंत्री ने कहा कि विगत दो […]
रांची में जून तक 90 प्रतिशत घरों में पाइप से आपूर्ति
श्री चौधरी ने कहा कि मई-जून तक रांची के 90 प्रतिशत घरों तक पाइप लाइन से जलापूर्ति शुरू हो जायेगी. उन्होंने कहा कि हटिया डैम में पानी पर्याप्त नहीं है, लेकिन पर रुक्का की क्षमता इतनी है कि पूरे रांची में पानी की आपूर्ति की जा सकती है. रुक्का में दूसरा प्लांट भी मई-जून तक आरंभ हो जायेगा. अगले वर्ष तक शहर की पूरी जलापूर्ति व्यवस्था रांची नगर निगम को सौंप दी जायेगी. भविष्य के लिए पानी के वैकल्पिक स्रातों पर भी विचार हो रहा है. रांची में राढू जलाशय योजना का डीपीआर स्वीकृति के लिए सीडब्ल्यूसी को भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement