रांची: राजभवन उद्यान में 13 फरवरी को आठ हजार 463 स्कूली बच्चे पहुंचे. उद्यान में लगे फूल-पत्तियों के बीच बच्चे अपने साथियों के संग खूब खेले और मस्ती की. पेड़-पौधों के बारे में जानकारियां भी इकट्ठी की. रांची व उसके आसपास के क्षेत्र के स्कूल के बच्चे अपने प्रधानाध्यापक/ शिक्षकों के साथ उद्यान देखने आये. इनमें सरकारी व प्राइवेट दोनों तरह के स्कूल के बच्चे शामिल थे. बच्चों ने उद्यान व फव्वारा के पास अपनी तसवीरें भी खिंचवाई.
राजभवन उद्यान आमलोगों के लिए 12 फरवरी 2014 तक के लिए खोला गया था, जबकि 13 फरवरी को एक दिन के लिए स्कूल बच्चों के लिए विशेष रूप से खोला गया था. इस तरह तीन से 13 फरवरी 2014 तक कुल सात लाख 65 हजार 297 लोग राजभवन उद्यान देखने पहुंचे.
उद्यान में 59 पुलिसकर्मी सहित 25 स्टॉफ लगाये गये थे. गेट नंबर दो पर प्रवेश करनेवाले दर्शनार्थियों के नाम लिखने के लिए मोटे-मोटे आठ रजिस्टर का उपयोग किया गया.