इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था. इस वजह से पिता, मां को समझाते थे कि वह रांची में उनके साथ रहे. गलत आरोप लगाये जाने की वजह से मां, पिता के साथ नहीं रह कर बड़े भाई के साथ ही रहना चाहती थी, लेकिन यह बात उसके पिता को पसंद नहीं थी. वह माया देवी पर रांची में साथ रहने का दबाव डालते थे. जब माया देवी ने रांची में रहने की बात से इनकार कर दिया, तब वीरेंद्र पाठक को अपनी पत्नी के चरित्र पर और संदेह होने लगा. इसी वजह से उन्होंने माया देवी की तेज धार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. इधर, वीरेंद्र पाठक के डालटनगंज में देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली है. पुलिस की एक टीम मंगलवार को वीरेंद्र पाठक की तलाश में पलामू जा सकती है. पलामू पुलिस से भी वीरेंद्र पाठक को गिरफ्तार करने में सहयोग करने का अनुरोध रांची पुलिस ने किया है.
Advertisement
माया हत्याकांड. मां के चरित्र पर संदेह था पिता को, इसलिए उन्हाेंने की हत्या
माया हत्याकांड के बारे में पुत्र सुशांत से पूछताछ के दौरान पुलिस को कुछ नये तथ्य मिले हैं. उसके अनुसार माया देवी अपने बड़े पुत्र के साथ डालटनगंज में रहती थी. वहां के मकान मालिक के साथ माया देवी के संबंध होने का आरोप पति वीरेंद्र पाठक ने लगाया था. इसी को लेकर दोनों के […]
माया हत्याकांड के बारे में पुत्र सुशांत से पूछताछ के दौरान पुलिस को कुछ नये तथ्य मिले हैं. उसके अनुसार माया देवी अपने बड़े पुत्र के साथ डालटनगंज में रहती थी. वहां के मकान मालिक के साथ माया देवी के संबंध होने का आरोप पति वीरेंद्र पाठक ने लगाया था. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था.
रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सिंह मोड़ स्थित श्यामा इनक्लेव में रहनेवाले वीरेंद्र पाठक को पत्नी माया देवी के चरित्र पर संदेह था, इसी वजह से उन्होंने पत्नी की हत्या कर दी. इस बात की जानकारी वीरेंद्र पाठक के पुत्र सुशांत पाठक ने दोबारा पूछताछ के दौरान पुलिस को दी है. पुलिस के अनुसार सुशांत पाठक ने बाद में पूछताछ में बताया कि पिता वीरेंद्र पाठक को संदेह था कि डालटनगंज जिस घर में उसकी पत्नी अपने बड़े बेटे के साथ रहती है, उसके मालिक के साथ उसका संबंध है.
उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को श्यामा इनक्लेव के फ्लैट नंबर 102 में किराये पर रहनेवाले वीरेंद्र पाठक ने अपनी पत्नी माया देवी की हत्या कर दी थी. घटना से दो दिन पूर्व माया देवी रांची पहुंची थी. वीरेंद्र पाठक अपने छोटे पुत्र सुशांत आनंद पाठक के साथ फ्लैट में रहते थे, जबकि माया देवी बड़े बेटे प्रशांत पाठक के साथ डालटनगंज में रहती थी. माया देवी की हत्या को लेकर पुत्र सुशांत पाठक ने पिता वीरेंद्र पाठक के खिलाफ केस दर्ज कराया था, लेकिन तब सुशांत ने पुलिस को केवल यही बताया था कि मां-पिता के बीच अक्सर विवाद होता रहा था. मां, पिता के साथ रहना नहीं चाहती थी. घटना की पहले भी सुबह दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिस कारण पिता ने मां की हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement