22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति में रांची का रहा दबदबा

रांची. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति में रांची के नेताओं का दबदबा बरकरार है. कार्यसमिति में रांची के एक-तिहाई लोगों को पदाधिकारी बनाया गया है. नयी कमेटी में कुल 33 पदाधिकारी बनाये गये हैं, जिसमें से 14 रांची जिला व ग्रामीण के नेता हैं. संतालपरगना से कमेटी में हेमलाल मुर्मू, विधायक अनंत ओझा व प्रवीण प्रभाकर को […]

रांची. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति में रांची के नेताओं का दबदबा बरकरार है. कार्यसमिति में रांची के एक-तिहाई लोगों को पदाधिकारी बनाया गया है. नयी कमेटी में कुल 33 पदाधिकारी बनाये गये हैं, जिसमें से 14 रांची जिला व ग्रामीण के नेता हैं.

संतालपरगना से कमेटी में हेमलाल मुर्मू, विधायक अनंत ओझा व प्रवीण प्रभाकर को जगह दी गयी है. नयी कार्यसमिति में कई नये लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसमें प्रिया सिंह, आदित्य साहू, सत्येंद्र नाथ तिवारी, हेमलाल मुर्मू, विद्युत वरण महतो, नवीन जायसवाल, घूरन राम, मुनेश्वर साहू, मनोज सिंह, सुबोध सिंह गुड्डू, नूतन तिवारी, हेमंत दास, ज्योतिश्वर सिंह, अमरदीप यादव, जेबी तुबिद, राजेश कु शुक्ला, प्र‌वीण प्रभाकर शामिल हैं.

बदले गये सभी प्रवक्ता, नयी टीम को मिली जिम्मेवारी : प्रदेश कमेटी में प्रवक्ता की पूरी टीम बदल दी गयी है. इसमें नये चेहरों को जगह मिली है. पूर्व आइएएस अधिकारी जेबी तुबिद, प्रतुल शाहदेव , कांग्रेस से पार्टी में शामिल होनेवाले राजेश कुमार शुक्ला, डॉ सरिता श्रीवास्तव, दीनदयाल बर्णवाल व आजसू से आये प्रवीण प्रभाकर को शामिल किया गया है. प्रदेश कार्यालय मंत्री व मुख्यालय प्रभारी भी बदल दिये गये हैं. हेमंत दास को कार्यालय मंत्री की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इन्हें मुख्यालय प्रभारी का अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा गया है.
पहली बार बना पिछड़ा जाति मोरचा : प्रदेश भाजपा की ओर से पहली बार प्रदेश पिछड़ा जाति मोरचा का गठन किया गया है. अमरदीप यादव को मोरचा का अध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले पिछड़ा जाति मोरचा का गठन नहीं किया था. अब जिलों में भी पिछड़ा जाति मोरचा की नयी टीम बनेगी.
महेश पोद्दार फिर बने कोषाध्यक्ष : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार को एक बार फिर से कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इसी प्रकार गणेश मिश्रा को फिर प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख की जिम्मेवारी दी गयी है. इसी प्रकार संजय जायसवाल को सह मीडिया प्रभारी, प्रदीप वर्मा को फिर से मंत्री बनाया गया है.
भाजपा के एक कद्दावर नेता की पूरी टीम आउट : प्रदेश भाजपा के एक कद्दावर नेता की पूरी टीम को आउट कर दिया गया है. संबंधित नेता से जुड़े लोगों को पूर्व अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय की कमेटी में महामंत्री से से लेकर मुख्यालय प्रभारी तक की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. ये लंबे समय से प्रदेश कमेटी में दायित्व संभाल रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें