अगर किसी की उम्र 18 वर्ष से कम है, तो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उसके पास अपने माता-पिता या कानूनी अभिभावक की सहमति होना आवश्यक है. भेजी गयी तसवीरों का मूल्यांकन विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात हस्तियों की एक जूरी के द्वारा किया जायेगा. सभी तसवीरों को स्वच्छ भारत मिशन फोटो प्रतियोगिता के फेसबुक पेज पर भी अपलोड किया जायेगा.
Advertisement
स्वच्छ झारखंड के दो वर्ष पूरे होने पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता
रांची: स्वच्छ झारखंड के दो वर्ष पूरे होने पर फोटो प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के साथ साझेदारी में प्रभात खबर व यूनिसेफ द्वारा किया जा रहा है. प्रतियोगिता सात से 13 नवंबर तक होगी. यह प्रतियोगिता पेशेवर फोटोग्राफरों व शौकिया तौर पर फोटोग्राफी करनेवालों के लिए बेहतरीन मौका है,जहां […]
रांची: स्वच्छ झारखंड के दो वर्ष पूरे होने पर फोटो प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के साथ साझेदारी में प्रभात खबर व यूनिसेफ द्वारा किया जा रहा है. प्रतियोगिता सात से 13 नवंबर तक होगी. यह प्रतियोगिता पेशेवर फोटोग्राफरों व शौकिया तौर पर फोटोग्राफी करनेवालों के लिए बेहतरीन मौका है,जहां वे अपने हुनर का उपयोग स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने में कर सकते हैं. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को एक बेहतरीन तसवीर भेजनी होगी.
इसका थीम स्वच्छ झारखंड, व्यक्ति, परिवार, समुदाय, स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्वच्छता का महत्व होगा. इसके तहत शौचालय, सफाई, पेयजल, समुदाय व स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने वाली तसवीरों को शामिल किया जायेगा़ फोटो ई-मेल पर अपने नाम, आयु अौर संपर्क सूत्र (ई-मेल व मोबाइल नंबर) सहित भेजा जा सकता है. फोटोग्राफरों को यह भी इंगित करना होगा कि वह किस श्रेणी के तहत प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. फोटो भेजने की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2016 की मध्यरात्रि तक होगी. प्रतिभागी इनमें से किसी एक श्रेणी (पेशेवर, शौकिया व 18 वर्ष से कम) के तहत प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. प्रतिभागियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि जो फोटो प्रतियोगिता के लिए भेजेंगे, उसे खींचने का अधिकार उन्हें प्राप्त होना चाहिए.
अगर किसी की उम्र 18 वर्ष से कम है, तो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उसके पास अपने माता-पिता या कानूनी अभिभावक की सहमति होना आवश्यक है. भेजी गयी तसवीरों का मूल्यांकन विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात हस्तियों की एक जूरी के द्वारा किया जायेगा. सभी तसवीरों को स्वच्छ भारत मिशन फोटो प्रतियोगिता के फेसबुक पेज पर भी अपलोड किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement