प्रतिनिधिमंडल ने सांसद बलमुचु से अपेक्षा जतायी. सांसद ने प्रतिनिधिमंडल को पूर्व के सभी दस्तावेज अविलंब उपलब्ध कराने को कहा. सांसद ने कहा कि राज्यसभा सत्र के दौरान वे इस पर प्रश्न उठायेंगे. हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग राज्यसभा सत्र में लाकर हो समुदाय की आवाज पहुंचाने का उन्होंने आश्वासन दिया. सरकार पर दबाव बनाने का भरोसा दिलाया.
Advertisement
प्रतिनिधिमंडल को प्रदीप बलमुचु ने दिया आश्वासन, कहा हो भाषा का मुद्दा संसद में उठायेंगे
रांची: भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में हो भाषा को शामिल कराने को लेकर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के सदस्य शुक्रवार को राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु से मिले. प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से कहा कि विभिन्न प्रदेशों के कई संगठनों ने हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग रखी. लोकसभा […]
रांची: भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में हो भाषा को शामिल कराने को लेकर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के सदस्य शुक्रवार को राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु से मिले. प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से कहा कि विभिन्न प्रदेशों के कई संगठनों ने हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग रखी. लोकसभा व विधानसभा सत्र के दौरान कई बार इस पर चर्चा हुई.
मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव सह जिला परिषद उपाध्यक्ष चांदमनी बलमुचु, रंजन बोयपाई, लोम्बोति होनहागा, कृष्णा चंद्र बोदरा, रोशन हेम्ब्रम, विक्की बानरा, बबलू बानरा, कृष्णा बिरुली आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement