9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारी शक्ति को बढ़ावा देंगे, तभी हाेगा समाज व राष्ट्र का विकास : मुख्यमंत्री

नारी समाज की सबसे बड़ी शक्ति है. नारी को हम देवियों के रूप में पूजते हैं, लेकिन आज समाज में सरस्वती ही अशिक्षित और लक्ष्मी ही सबसे अधिक शोषित हैं. हमें नारी शक्ति का महत्व समझना होगा और उन्हें प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाना है, तभी समाज का विकास संभव है. ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास […]

नारी समाज की सबसे बड़ी शक्ति है. नारी को हम देवियों के रूप में पूजते हैं, लेकिन आज समाज में सरस्वती ही अशिक्षित और लक्ष्मी ही सबसे अधिक शोषित हैं. हमें नारी शक्ति का महत्व समझना होगा और उन्हें प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाना है, तभी समाज का विकास संभव है. ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को इप्सोवा के ‘सरस्वती छात्रवृत्ति कार्यक्रम-2016 व सम्मान समारोह’ में कहीं.
रांची : रांची कॉलेज के समीप स्थित आर्यभट्ट सभागार में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देश की सेना और पुलिस का मनोबल बढ़ाया. कहा : सेना देश की बाहरी शक्ति, जबकि पुलिस देश की आंतरिक संकट से हमारी रक्षा कर रही है. सीमा पर अपनी जान की बाजी लगा कर देश की रक्षा करने वाले जवानों को हमारा सेल्यूट है.

मुख्यमंत्री ने कहा कानून से खिलवाड़ करनेवालों से सरकार सख्ती से निबटेगी, चाहे वह कितनी भी शक्तिशाली संस्था हो. उन्होंने समाज के भटके युवाओं को मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की. कार्यक्रम में इप्सोवा द्वारा झारखंड आइकन को सम्मानित किया गया. जबकि पुलिस परिवार के विद्यार्थियों व दिव्यांग बच्चों को छात्रवृत्ति के रूप में कुल 15 लाख रुपये बांटे गये. इस दौरान इप्सोवा की ओर सेना के शहीद जवानों के सहयोग के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए एक लाख रुपये का चेक कर्नल एसके सिंह को सौंपा गया.
ये भी हुए सम्मानित
पुलिस परशुराम शर्मा, प्रदीप कुमार यादव तथा देविका श्रेष्ठ, समीर तामंग, फूलदेव उरांव, मो नसीम अहमद, कुणाल किशोर, रितेश कुमार, गुड्डू कुमार, राजेश कुमार, चंदन कुमार पाठक, विनायका कुमारी.
जिन्हें छात्रवृत्ति दी गयी
अपूर्वा प्रधान, स्वाति कुमारी, सोनाली गुरुंग, नेहा गुरुंग, पार्वती कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रीति कुमारी, तनुजा कुमारी , सुलेखा कुमारी, पार्वती श्रेष्ठ सहित इंटर व दसवीं में अच्छे अंक लाने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित थे
अपर मुख्य सचिव एनएन पांडेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, कर्नल एसके सिंह, रांची विवि के कुलपति रमेश पांडेय, डीजीपी डीके पांडेय, एडीजी अनुराग गुप्ता, आइजी एसएस भाटिया, आशीष बत्रा, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह, मुख्यालय एसपी सम्स तबरेज, इप्सोवा की अध्यक्ष पूनम पांडेय, रंजना मल्लिक, रिमी भाटिया, प्रीति होमकर, मेघना सहित कई लोग उपस्थित थे.
इन्हें मिला झारखंड आइकॉन अवार्ड
डीएसपी अजय केरकेट्टा : चेन्नई में झारखंड की 16 नाबालिग बच्चियों को दलालों से मुक्त कराया था.
डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव : इन्होंने अपनी शिक्षा को सिर्फ नौकरी तक सीमित नहीं रखी, बल्कि अपना ज्ञान दूसरे को बांटा और आज भी ज्ञान का प्रकाश फैला रहे हैं.
पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार : संवेदनशील, सकारात्मक व मैत्रीपूर्ण तरीके अपने कर्तव्य का निर्वहन कर लोगाें में अपना विश्वास बनाया.
इसके अलावा दीपिका प्रसाद, आरपीएएफ के बीके राय व आरके ठाकुर, तीरअंदाज को आत्महत्या से बचाने वाले सीआइएसएफ के जवान आरएस राजा, बाल परियोजना पदाधिकारी कंचन सिन्हा, छिनतई गैंग से लोहा लेने वाले हीरामनी देवी, मुन्नवर खातून, मो दानिस, मो रिंकू, बाल विवाह का विराेध कर पढ़ाई जारी रखने का साहस दिखाने वाली रामगढ़ की खुशबू कुमारी, लातेहार की सबिता कुमारी, सरस्वती, बिरसमुनी, मंगरीता व गुमला की ममता, मेरी बेटी-मेरी पहचान का नारा देकर गांव की बच्चियों को पढ़ाई में सहयोग करने वाली पूर्वी सिंहभूम पोटका प्रखंड के तिरिंग गांव पंचायत समिति की सदस्य उर्मिला सामद, रक्षा बंधन के समय बहन को उपहार स्वरूप शौचालय प्रदान करने वाले रामगढ़ के पिंटू, इप्सोवा व ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को नेत्रदान का संकल्प दिला कर 500 नेत्रदान करने के लिए प्रेरित करने वाली कश्यप हॉस्पिटल की प्रमुख डॉ भारती कश्यप, कटे होठ को नि:शुल्क ऑपरेशन कर ठीक करने वाले देवकमल अस्पताल के डॉ अनंत सिन्हा, बॉलीवुड में नाम कमानेवाली डाल्टनगंज निवासी मेघा श्रीराम डाल्टन, अभाव के बावजूद अपनी सात एकड़ जमीन में से एक एकड़ जमीन थाना के लिए प्रदान करने वाली कल्याणी कुल्लू को झारखंड आइकॉन के रूप में सम्मानित किया गया.
गमगीन हो गया आर्यभट्ट सभागार
चालक स्व संजय शर्मा की पत्नी राम सखी देवी, स्व अंगेश कुमार की पत्नी सोनाली देवी, स्व श्याम सुंदर गुप्ता की पत्नी रूपा गुप्ता, स्व सुरेंद्र गुप्ता की पत्नी मनीता देवी, स्व अजीत विश्वकर्मा की पत्नी मंजुषा देवी, स्व संटू रजक की पत्नी सुमित्रा देवी, स्व अनुष कुमार सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार को सम्मान व आर्थिक सहायता प्रदान की गयी. इस दौरान सुमित्रा देवी मंच पर जोर-जोर से रोने लगीं, जिससे कुछ देर के लिए आर्यभट्ट सभागार का माहौल गमगीन हो गया. कार्यक्रम के दौरान एएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा की पत्नी सोनाली डे व एसआइ रामचंद्र राम की पत्नी को भी सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें