रांचीः आदिवासी-मूलवासी जनाधिकार मंच ने रविवार को अलबर्ट एक्का चौक पर झंडा गाड़ो-नगाड़ा बजाओ कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम स्थानीयता को परिभाषित करने व 26 फरवरी को आदिवासी-मूलवासी अधिकार महारैली को लेकर किया गया.
मंच के कार्यकर्ता मोरहाबादी स्थित बंधु तिर्की के आवास से झंडे एवं नगाड़ों के साथ निकले और अलबर्ट एक्का चौक पर झंडा गाड़ा. इससे पूर्व पाहन विनोद मुंडा, रेव्ह राजेश केरकेट्टा, पंडित विजय पांडे एवं मो शमीउद्दीन ने प्रार्थना की. मंच के राजू महतो, प्रेमशाही मुंडा, अभय भुटकुंवर, जलील अंसारी ने अविलंब स्थानीयता परिभाषित करने की मांग की.