रांची : पिठोरिया के कोकदोरो गांव निवासी नाबालिग(16 वर्ष) के साथ वहीं के छोटन लोहरा ने दुष्कर्म किया़ नाबालिग के शोर मचाने पर गांव के लोग वहां जमा हो गये और छोटन लोहरा की पिटाई कर उसे पेड़ में बांध दिया. बाद में उसे पिठोरिया पुलिस के हवाले कर दिया़ नाबालिग के बयान पर छोटन लोहरा के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ .
घटना शुक्रवार दोपहर एक बजे की बतायी जाती है़ इस संबंध में पिठोरिया थाना प्रभारी डी रजक ने बताया कि दिन में नाबालिग कुआं पर कपड़ा धो रही थी़ उसी समय
झाड़ी में छिप कर छोटन लोहरा उसे देख रहा था़
नाबालिग के पास जब कोई नहीं था, तो अकेलेपन का लाभ उठा कर उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया़ जब युवती ने शोर मचाया, तो गांव के लोग जुट गये और छोटन लोहरा को पकड़ लिया़ उसकी जम कर धुनाई की गयी़ उसके बाद उसे पेड़ में बांध दिया़ बाद मेें पुलिस के हवाले कर दिया़ बताया जाता है कि छोटन लोहरा शादीशुदा है और उसके बच्चे भी है़ं पिठाेरिया पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है़.