आयोग ने जिन कंपनियों को नोटिस भेजा है, उनमें झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, उत्पादन, संचरण, टीवीएनएल, जुस्को, सेल, डीवीसी, टाटा पावर, इनलैंड शामिल हैं. आयोग ने कंपनियों से अब तक काम के दौरान हुई दुर्घटनाआें, उनके कारण, उनमें मारे गये कर्मचारियों की संख्या, परिवार के लिए कंपनियों द्वारा की गयी व्यवस्था और दुर्घटना रोकने के लिए उठाये गये कदम की जानकारी मांगी है.
Advertisement
काम के दौरान बिजली कर्मियों की मौत पर नियामक आयोग गंभीर
रांची: राज्य में बिजली की मरम्मत के दौरान हो रही दुर्घटनाओं और कर्मचारियों की मौत को झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने गंभीरता से लिया है. आयोग ने अखबारों में प्रकाशित बिजली कर्मचारियों की मौत की खबरों पर संज्ञान लेते हुए बिजली कंपनियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. साथ ही अविलंब व्यवस्था को […]
रांची: राज्य में बिजली की मरम्मत के दौरान हो रही दुर्घटनाओं और कर्मचारियों की मौत को झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने गंभीरता से लिया है. आयोग ने अखबारों में प्रकाशित बिजली कर्मचारियों की मौत की खबरों पर संज्ञान लेते हुए बिजली कंपनियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. साथ ही अविलंब व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिये हैं. 14 सितंबर को आयोग इस मामले की सुनवाई करेगा.
आयोग ने जिन कंपनियों को नोटिस भेजा है, उनमें झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, उत्पादन, संचरण, टीवीएनएल, जुस्को, सेल, डीवीसी, टाटा पावर, इनलैंड शामिल हैं. आयोग ने कंपनियों से अब तक काम के दौरान हुई दुर्घटनाआें, उनके कारण, उनमें मारे गये कर्मचारियों की संख्या, परिवार के लिए कंपनियों द्वारा की गयी व्यवस्था और दुर्घटना रोकने के लिए उठाये गये कदम की जानकारी मांगी है.
मानव जीवन बहुत कीमती है : आयोग
आयोग ने कहा है कि मानव जीवन बहुत कीमती है. अपने परिवार के लिए रोजी-रोजगार करते हुए व्यक्ति की असामयिक मृत्यु पूरे परिवार के जीवन पर असर डालती है. इस तरह की दुर्घटनाएं विभाग की आर्थिक स्थित के लिए भी अच्छी नहीं है. आयोग ने इस तरह की दुर्घटनाओं को सेफ्टी मेजर में भारी चूक मानते हुए सभी कंपनियों को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement