8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी: हेमंत के घर जुटे विपक्षी विधायक, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

रांची: शुक्रवार की देर शाम प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के घर पर विपक्षी दलों के नेताओं की बैठ हुई. बैठक में झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, सुखदेव भगत व बादल पत्रलेख शामिल हुए़. विपक्षी विधायकों का कहना था कि पिछले दिनों सरकार के स्तर पर […]

रांची: शुक्रवार की देर शाम प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के घर पर विपक्षी दलों के नेताओं की बैठ हुई. बैठक में झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, सुखदेव भगत व बादल पत्रलेख शामिल हुए़.

विपक्षी विधायकों का कहना था कि पिछले दिनों सरकार के स्तर पर कई जनविरोधी निर्णय हुए है़ं मुद्दों की भरमार है़ ऐसे में दल आपसी समन्वय बना कर सरकार के सामने सवाल लाये़ं सरकार से एक-एक सवाल पर जवाब मांगा जाये़ विपक्ष की ओर से स्थानीयता और राज्यसभा का मामला जोर-शोर से उठाने की रणनीति बनी है़ डोभा निर्माण में गड़बड़ी और बच्चों की उसमें डूबने से हो रही मौत पर भी सरकार को घेरने की बात हुई़.
उधर, झामुमो विधायकों की शिबू सोरेन के आवास पर अलग से बैठक हुई़ इसमें सदन की अंदर की रणनीति को लेकर चर्चा हुई़ विधायकों की ओर से पूछे जाने वाले सवालों पर चर्चा की गयी़ बैठक मेें पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन, स्टीफन मरांडी, चंपई सोरेन, रवींद्र नाथ महतो, दीपक बिरुआ, निरल पूर्ति, कुणाल षाड़ंगी, योगेंद्र महतो, शशिभूषण सामड़ सहित दूसरे विधायक मौजूद थे़.
मुद्दों की भरमार है, रहेंगे एकजुट : प्रदीप
झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि मुद्दों की भरमार है़ शासन का पूरा तंत्र फेल है़ पुलिस का चेहरा सबके सामने आ गया है़ पुलिस बेखौफ जुर्म कर रही है़ इंस्पेक्टर उमेश कच्छप की मौत हो या फिर बुंडू में नाबालिग बच्चे की मौत का मामला़ पुलिस अराजक तरीके से काम कर रही है़

राज्यसभा चुनाव में जो कुछ हुआ, उसका भी खुलासा हो गया है़ बैठक में विधायकों की एक राय थी कि विधानसभा के माध्यम से जनता के सवालों पर सरकार को घेरा जाये़ हम पूरी एकजुटता के साथ जनमुद्दों पर जवाब मांगेंगे़.
सरकार ने सदन की गरिमा गिरवी रख दी : सुखदेव
कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि इस सरकार ने सदन की गरिमा गिरवी रख दी है़ संसदीय परंपरा का ख्याल नहीं है़ सदन में दिये गये आश्वासनों पर भी कार्रवाई नहीं होती है़ भ्रष्टाचार के मामले में सरकार बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती़ सदन में सरकार से हिसाब मांगा जायेगा कि पूर्व में दिये गये आश्वासन का क्या हुआ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें