8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

121 हाइस्कूलों में सृजित होंगे 1331 शिक्षकों के पद

रांची: राज्य के 121 उच्च विद्यालय में शिक्षकों का पद सृजित किया जायेगा. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इस आशय का प्रस्ताव तैयार किया है. पद सृजन के प्रस्ताव को शिक्षा मंत्री की स्वीकृति मिल गयी है. प्रस्ताव अब कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. सभी विद्यालय राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत […]

रांची: राज्य के 121 उच्च विद्यालय में शिक्षकों का पद सृजित किया जायेगा. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इस आशय का प्रस्ताव तैयार किया है. पद सृजन के प्रस्ताव को शिक्षा मंत्री की स्वीकृति मिल गयी है. प्रस्ताव अब कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. सभी विद्यालय राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत मध्य विद्यालय से हाइस्कूल में अपग्रेड किये गये हैं. विद्यालय को वर्ष 2015-16 में अपग्रेड किया गया था. एक विद्यालय में 11 शिक्षक के पद सृजित किये जायेंगे. विद्यालयों में कुल 1331 शिक्षकों के पद सृजित किये जायेंगे. पद सृजन के बाद इन विद्यालयों में भी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी. विद्यालय में मैट्रिक तक की पढ़ाई का आदेश जारी कर दिया गया है.
विद्यालय में फिलहाल बिना शिक्षक ही कक्षा नौवीं व दसवीं की पढ़ाई हो रही है. मध्य विद्यालय के शिक्षक ही उच्च विद्यालय की कक्षा ले रहे हैं. इससे पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. सरकार ने राज्य के सभी अपग्रेड उच्च विद्यालय में शिक्षक की नियुक्ति का निर्णय लिया है. इसके तहत 338 अपग्रेड मध्य विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. 900 विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी है. इस वर्ष अंत तक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के संभावना है. इसके बाद 121 विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी. विद्यालय के अपग्रेड होने के बाद वर्षों तक शिक्षक नियुक्ति नहीं होने से मैट्रिक का रिजल्ट प्रभावित हो रहा था.अब सरकार ने विद्यालय अपग्रेड होने के साथ पद सृजन कर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है.
189 विद्यालयों को अपग्रेड करने को केंद्र की मंजूरी
केंद्र सरकार ने राज्य के 189 मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में अपग्रेड करने की स्वीकृति दी है. इन विद्यालयों को वर्तमान शैक्षणिक सत्र में अपग्रेड किया गया है. केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद इन विद्यालयों में कक्षा नौवीं की पढ़ाई शुरू करने का आदेश जारी कर दिया गया है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस आशय का निर्देश भेजा दिया गया है. विद्यालयों में कक्षा नौ की पढ़ाई शुरू हो गयी है. इन विद्यालयों में भी पद सृजन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
प्रत्येक पांच किलोमीटर पर एक हाइस्कूल
राज्य में प्रत्येक पांच किलोमीटर पर एक हाइस्कूल खोलने की योजना है. इसके तहत अब तक 1542 मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में अपग्रेड किया गया है. सभी विद्यालयों में मैट्रिक तक की पढ़ाई शुरू कर दी गयी है. राज्य में लगभग 500 मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में अपग्रेड करने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें