रांची: डोरंडा स्थित छप्पन सेट के समीप लक्ष्मीपाड़ा निवासी जमादार एसएन झा के पुत्र राजीव रंजन झा ने बिजली बोर्ड में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लगाने के नाम पर विजय यादव से 1.30 लाख रुपये की ठगी कर ली.
वह विजय को कई माह तक झांसा देता रहा. बाद में उससे फिर 20 हजार रुपये की मांग की. सोमवार को उसे रुपये देने के नाम पर विजय ने कुसई कॉलोनी में बुलाया. वहां पहले से उसके परिचित मौजूद थे. राजीव के वहां पहुंचते ही लोगों ने उसकी धुनाई कर दी. बाद में डोरंडा पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने राजीव को गिरफ्तार कर लिया है.
छह माह से दे रहा था झांसा
सिकिदिरी निवासी विजय यादव ने बताया कि वह इलेक्ट्रिक सप्लाई डिवीजन, कुसई में ठेकेदार के अंडर में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता है. राजीव ने बिजली बोर्ड के बड़े अधिकारियों से जान पहचान होने की बात कही. उसके बाद उसे स्थायी नौकरी का झांसा दिया.
नौकरी की लालच में विजय ने जमीन बेच कर तीन किस्तों में उसे 1.30 लाख रुपये का भुगतान किया. नौकरी की बात करने पर राजीव फरजी चैयरमैन से विजय की बात करा देता था. उसे यह झांसा दिया जाता था कि कुछ ही दिन में नियुक्ति पत्र दे दी जायेगी. छह माह बीत जाने के बाद उसे शक हुआ. उसके बाद उसने जानकारी करीबी और दोस्तों को दी. तब विजय के समर्थन में शाहदेव साहू, मनोज, विभूति भूषण, सूरज पांडेय, विकास,प्रकाश, रोहन क्षेत्री, उमेश महतो व योगेंद्र प्रसाद सामने आये और जाल बिछा कर उसे पकड़ा.