मंत्री ने बताया कि विभाग ने निर्णय लिया है कि सफेद राशन कार्ड के लिए केंद्र सरकार के सामाजिक, आर्थिक व जातीय जनगणना के आंकड़ों का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा. क्योंकि पूर्व में राशन कार्ड की सूची बनाते समय में इसमें काफी त्रुटियां पायी गयी थी. इसके लिए कैबिनेट से आदेश लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. मंत्रिपरिषद की अनुमति के बाद सफेद राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
48.85 लाख एपीएल को मिलेगा सफेद राशन कार्ड
रांची: राशन कार्ड के लिए नये नाम जुड़ जाने के बाद अतिरिक्त एपीएल श्रेणी के लोगों के लिए सफेद राशन कार्ड बनाने का काम शुरू होगा. यह आदेश गुरुवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने दिया है. इससे करीब 48.85 लाख लोगों का राशन कार्ड बन सकेगा. इसके लिए नये सिरे से आवेदन मंगाये […]
रांची: राशन कार्ड के लिए नये नाम जुड़ जाने के बाद अतिरिक्त एपीएल श्रेणी के लोगों के लिए सफेद राशन कार्ड बनाने का काम शुरू होगा. यह आदेश गुरुवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने दिया है. इससे करीब 48.85 लाख लोगों का राशन कार्ड बन सकेगा. इसके लिए नये सिरे से आवेदन मंगाये जायेंगे.
जो लोग सफेद राशन कार्ड लेने को इच्छुक होंगे, उनके लिए आवेदन मंगाने की तिथि भी जल्द ही घोषित की जायेगी. मंत्री ने ब ताया कि फिलहाल सफेद राशन कार्ड पर केरोसिन की सुविधा मिलेगी, लेकिन अगर केंद्र सरकार एपीएल दर पर चावल उपलब्ध कराने का आग्रह स्वीकार कर लिया, तो सफेद राशन कार्ड पर चावल व गेहूं भी दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement