जांच के दौरान एक नंबर संदिग्ध पाया गया, जिसके आधार पर पुलिस शूटर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. हालांकि, उसकी गिरफ्तारी से पहले पुलिस इस मामले में उसकी संलिप्तता के पूरे साक्ष्य इकट्ठा करने में जुटी हुई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोली मारनेवाले शूटर और एक व्यवसायी के बीच बातचीत हुई है. पुलिस उस व्यवसायी के खिलाफ भी साक्ष्य जुटा रही है. पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि व्यवसायी ज्ञानचंद्र पर अपराधियों ने फायरिंग उनकी हत्या के नियत से ही की थी, न कि डराने या रंगदारी वसूलने के लिए.
Advertisement
व्यवसायी ज्ञानचंद्र अग्रवाल का मामला, शूटर का सुराग मिला व्यवसायी से हुई थी बात
रांची: लोहरदगा के बॉक्साइट व्यवसायी ज्ञानचंद्र को गोली मारनेवाले शूटर के बारे में पुलिस को सुराग मिल गये हैं. तकनीकी शाखा में विभिन्न मोबाइल नंबरों की जांच के दौरान पुलिस को यह कामयाबी मिली है. हालांकि, पुलिस ने उस शूटर के नाम का खुलासा नहीं किया है. जांच के दौरान एक नंबर संदिग्ध पाया गया, […]
रांची: लोहरदगा के बॉक्साइट व्यवसायी ज्ञानचंद्र को गोली मारनेवाले शूटर के बारे में पुलिस को सुराग मिल गये हैं. तकनीकी शाखा में विभिन्न मोबाइल नंबरों की जांच के दौरान पुलिस को यह कामयाबी मिली है. हालांकि, पुलिस ने उस शूटर के नाम का खुलासा नहीं किया है.
जांच के दौरान एक नंबर संदिग्ध पाया गया, जिसके आधार पर पुलिस शूटर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. हालांकि, उसकी गिरफ्तारी से पहले पुलिस इस मामले में उसकी संलिप्तता के पूरे साक्ष्य इकट्ठा करने में जुटी हुई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोली मारनेवाले शूटर और एक व्यवसायी के बीच बातचीत हुई है. पुलिस उस व्यवसायी के खिलाफ भी साक्ष्य जुटा रही है. पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि व्यवसायी ज्ञानचंद्र पर अपराधियों ने फायरिंग उनकी हत्या के नियत से ही की थी, न कि डराने या रंगदारी वसूलने के लिए.
उल्लेखनीय है कि रातू रोड गलेक्सिया मॉल के समीप अपराधियाें ने ज्ञानचंद्र अग्रवाल को कार में बैठने के दौरान गोली मार दी थी. घटना के बाद अपराधी पैदल ही भाग निकले थे. घटना के बाद व्यवसायी के कर्मचारी की लिखित शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement