Advertisement
अब तक नहीं चल सकी हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस
रांची: पिछले साल रेल बजट के बाद रेलमंत्री ने हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस चलाये जाने की घोषणा की थी, लेकिन एक साल बाद भी यह ट्रेन नहीं चल सकी़ वहीं पिछले साल देश भर में घोषित अधिकतर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. इस बारे में अधिकारी कहते हैं कि इसकी पूरी तैयारी है, सिर्फ इसके […]
रांची: पिछले साल रेल बजट के बाद रेलमंत्री ने हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस चलाये जाने की घोषणा की थी, लेकिन एक साल बाद भी यह ट्रेन नहीं चल सकी़ वहीं पिछले साल देश भर में घोषित अधिकतर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. इस बारे में अधिकारी कहते हैं कि इसकी पूरी तैयारी है, सिर्फ इसके चलाये जाने की घोषणा का इंतजार है. यह घोषणा कब होगी़ इसकी जानकारी किसी को नहीं है. इस ट्रेन के खुलने की समय सारिणी भी मंडलों में भेज दी गयी है.
इस ट्रेन की मांग पिछले कई सालों से हो रही है. पिछले साल रांची आये रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने भी कहा था कि इस ट्रेन का परिचालन शीघ्र किया जायेगा, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी. मालूम हो कि दक्षिण की ओर जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस ट्रेन को चलाने को लेकर रेलवे मंत्रालय से पहल की थी अौर रेल मंत्री से मुलाकात कर इसका परिचालन जल्द शुरू करने का आग्रह किया था. वहीं पूर्व रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने भी रांची दौरे के क्रम में कहा था कि वहां के लिए जल्द से जल्द नयी ट्रेन सेवा शुरू की जायेगी.
क्यों मांग है इस ट्रेन की : रांची से दक्षिण की ओर से जाने के लिए रांची से तीन दिन सीधी ट्रेन सेवा व प्रतिदिन धनबाद-अल्लपुंजा एक्सप्रेस की सेवा उपलब्ध है. इन ट्रेनों में दो महीना पहले ही सीट फुल हो जाता है, जबकि यहां से काफी संख्या में लोग दक्षिण में शिक्षा ग्रहण करने, इलाज कराने व रोजगार की तलाश में जाते हैं. ट्रेनों की कमी के कारण इन्हें वक्त पर टिकट नहीं मिल पाता है. मजबूरन सामान्य श्रेणी के डिब्बों में सफर करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement