Advertisement
ढुल्लू महतो जेल में हैं या जमानत पर, बतायें : हाइकोर्ट
रांची . झारखंड हाइकोर्ट ने विधायक ढुल्लू महतो के मामले में राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. कोर्ट ने पूछा है कि वर्तमान में आरोपी जेल में है या जमानत पर बाहर है. उसके खिलाफ कितने आपराधिक मामले दर्ज हैं? कितने मामलों में ट्रायल चल रहा है? कितने में अनुसंधान लंबित है? आपराधिक मामलों […]
रांची . झारखंड हाइकोर्ट ने विधायक ढुल्लू महतो के मामले में राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. कोर्ट ने पूछा है कि वर्तमान में आरोपी जेल में है या जमानत पर बाहर है. उसके खिलाफ कितने आपराधिक मामले दर्ज हैं? कितने मामलों में ट्रायल चल रहा है? कितने में अनुसंधान लंबित है? आपराधिक मामलों की अद्यतन स्थिति क्या है? राज्य सरकार को विस्तृत जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया.
जस्टिस डीएन पटेल व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में स्वत: संज्ञान से दर्ज उक्त जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 मई की तिथि निर्धारित की. उल्लेखनीय है कि पूर्व में झारखंड हाइकोर्ट में एक मामले में ढुल्लू महतो की अोर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई के दाैरान प्रतिवादियों की अोर से बताया गया था कि प्रार्थी ढुल्लू महतो को न्यायिक हिरासत में रहने के दाैरान दिल्ली में इलाज कराने के लिए ले जाया गया था. उस दाैरान ढुल्लू महतो इलाज कराने की जगह दिल्ली में घूमते रहे. पार्टी नेताअों के साथ बैठक में भी शामिल हुए.
समाचार पत्रों में इसका फोटो भी प्रकाशित हुआ था. हाइकोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वत: संज्ञान से जनहित याचिका में तब्दील कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement