8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाणिज्यकर विभाग: 13 दंडित, पर निलंबन सिर्फ तीन का

रांची : वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों को एक ही प्रकार के आरोप मेें अलग-अलग तरह के दंड दिये जा रहे हैं. साथ ही अपरिहार्य कारणों से इसे माफ भी किया जा रहा है. चौपारण चेक पोस्ट के औचक निरीक्षण के बाद विभाग ने 13 अधिकारियों को दंडित किया. दंडित अधिकारियों में आठ सहायक आयुक्त और […]

रांची : वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों को एक ही प्रकार के आरोप मेें अलग-अलग तरह के दंड दिये जा रहे हैं. साथ ही अपरिहार्य कारणों से इसे माफ भी किया जा रहा है. चौपारण चेक पोस्ट के औचक निरीक्षण के बाद विभाग ने 13 अधिकारियों को दंडित किया.

दंडित अधिकारियों में आठ सहायक आयुक्त और पांच वाणिज्यकर अधिकारी थे. लेकिन इनमें से सिर्फ तीन को निलंबित किया गया. आठ अधिकारियों को चेतावनी दी गयी. दो अधिकारियों को दी गयी चेतावनी उनकी सेवा पुस्तिका में लिखने का दंड दिया गया. पर अपरिहार्य कारणों से तीन दिनों बाद सेवा पुस्तिका में चेतावनी दर्ज करने के आदेश को समाप्त कर दिया गया.

विभाग ने सहायक आयुक्त स्तर के जिन तीन अधिकारियों को 29 अप्रैल को निलंबित किया, उनमें संजय कुमार राव, राम प्रवेश प्रसाद और निरंजन सिंह शामिल हैं. सरकारी आदेश में इन्हें राजस्व वसूलने के मामले में असंवेदनशील होने, संदेहास्पद लेखा-जोखा तैयार करने और उच्चाधिकारियों को दिगभ्रमित करने के आरोप में निलंबित करने का उल्लेख है.
शेष 10 अधिकारियों पर काम में लापरवाही बरतने, राजस्व संग्रह के मामले में असंवेदनशील होने और उच्चाधिकारियों को दिगभ्रमित करने का आरोप लगाया गया है. एक समान आरोप वाले इन अधिकारियों में से आठ को सिर्फ चेतावनी देने का दंड दिया गया. जबकि दो (अमरकांत ठाकुर, उमेश चंद्र दास) को दी गयी चेतावनी उनकी सेवा पुस्तिका में दर्ज करने का आदेश दिया गया. पर 29 अप्रैल को जारी इस आदेश में तीन मई को संशोधित करते हुए यह कहा गया कि इन अधिकारियों को दी गयी चेतावनी उनकी सेवा पुस्तिका में नहीं दर्ज की जायेगी.
अफसरों को दंडित और माफ करने का ब्योरा
नाम पद दंड माफी
संजय कुमार राव सहायक आयुक्त गिरिडीह निलंबित नहीं मिली
राम प्रवेश प्रसाद सहायक आयुक्त, आइबी हजारीबाग निलंबित नहीं मिली
निरंजन प्रसाद सिंह सहायक आयुक्त हजारीबाग निलंबित नहीं मिली
अमरकांत ठाकुर सहायक आयुक्त रामगढ़ चेतावनी, सर्विस बुक में माफी मिली
उमेश चंद्र दास वाणिज्यकर पदाधिकारी गिरिडीह चेतावनी, सर्विस बुक में माफी मिली
सुनील कुमार चौधरी वाणिज्यकर पदाधिकारी चेतावनी नहीं मिली
विजय मोहन प्रसाद सहायक आयुक्त कोडरमा चेतावनी नहीं मिली
वीरेंद्र कुमार सिन्हा सहायक आयुक्त चेतावनी नहीं मिली
रजनीश कुमार समद सहायक आयुक्त हजारीबाग चेतावनी नहीं मिली
सोमरा भगत वाणिज्यकर पदाधिकारी रामगढ़ चेतावनी नहीं मिली
सुरेंद्र गोप वाणिज्यकर पदाधिकारी हजारीबाग चेतावनी नहीं मिली
संजय कुमार वाणिज्यकर पदाधिकारी कोडरमा चेतावनी नहीं मिली
विजय कुमार दुबे सहायक आयुक्त हजारीबाग चेतावनी नहीं मिली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें