गुमला: गुमला शहर से आठ किमी दूर खोरा भकुवाटोली गांव में वाहन की चपेट में आकर एक हिरण की मौत हो गयी, जबकि दो हिरण बचे, जो कसीरा जंगल में चले गये़ तीनों हिरण संभवत: पानी की तलाश में गांव की ओर आ रहे थे़ इसी क्रम में एनएच-23 के समीप सड़क पार करने के दौरान एक हिरण को बस ने टक्कर मार दी़ घायल हिरण भागते हुए भकुवाटोली गांव पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. उसे पानी पिलाया़, लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गयी़.
ग्रामीण पुरुषोत्तम गोप ने बताया कि सुबह करीब सात बजे एक हिरण गांव में घुसा. पहले हरिनाथ साहू के घर में गया, फिर वहां से निकल कर पंडरू उरांव के घर घुस गया. हिरण को घायल देख ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पानी पिलाया़, लेकिन कुछ देर के बाद ही उसकी मौत हो गयी. इधर, ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी़ विभाग के अधिकारी गांव पहुंचे और हिरण को कब्जे में ले लिया. पशु चिकित्सक ने उसका पोस्टमार्टम किया़ इसके बाद उसे दफना दिया गया.
आंजन जंगल से आया था
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आंजनधाम के जंगलों में हिरण व चीतल रहते हैं. ये अक्सर जंगल से भटक कर गांव व शहर में घुस आते हैं. जंगल के इलाके में पानी खत्म होने के बाद ये गांव की घुसते हैं.
ग्रामीणों ने हिरण का सिंग काट लिया था
हिरण की मौत होने के बाद ग्रामीणों ने उसका सिंग काट कर रख लिया था. गांव जाकर हिरण को कब्जे में लेने के साथ सिंग को भी प्राप्त कर लिया गया है. जंगल से भटक कर हिरण पानी की तलाश में आये थे. घनश्याम चौरसिया, फॉरेस्टर गुमला