Advertisement
आनंदलोक अस्पताल के लिए नगड़ी, कांके में जमीन चिह्नित
रांची : आनंदलोक अस्पताल के लिए राज्य सरकार ने रांची के आसपास जमीन तलाश ली है. जिला प्रशासन ने अस्पताल प्रबंधन के लिए नगड़ी के टिकरा टोली में जमीन चिह्नित की है. विकल्प के तौर पर कांके में प्रस्तावित किट्स इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के पास भी जगह चिह्नित की गयी है. अस्पताल प्रबंधन को […]
रांची : आनंदलोक अस्पताल के लिए राज्य सरकार ने रांची के आसपास जमीन तलाश ली है. जिला प्रशासन ने अस्पताल प्रबंधन के लिए नगड़ी के टिकरा टोली में जमीन चिह्नित की है. विकल्प के तौर पर कांके में प्रस्तावित किट्स इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के पास भी जगह चिह्नित की गयी है. अस्पताल प्रबंधन को देने के लिए दोनों ही चिह्नित जमीन का स्वामित्व राज्य सरकार के पास है. सरकार आनंदलोक अस्पताल के प्रबंधकों को दोनों ही स्थान पर जमीन दिखायेगी. आनंदलोक प्रबंधन अपनी आवश्यकताओं के मुताबिक स्थान का चयन करेगा.
पांच एकड़ जमीन पर बनेगा अस्पताल
आनंदलोक प्रबंधन की ओर से रांची में अस्पताल के लिए पांच एकड़ भूमि की जरूरत बतायी गयी थी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर भू-राजस्व विभाग को जमीन उपलब्ध करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. रांची के उपायुक्त मनोज कुमार ने भू-राजस्व को अस्पताल के लिए दो स्थानों पर जमीन उपलब्ध होने की सूचना दी है. सूत्र बताते हैं कि नगड़ी मौजा के टिकरा टोली में मुख्य सड़क के किनारे जमीन उपलब्ध है. वहां मदर डेयरी को भी राज्य सरकार ने जमीन सुलभ करायी थी. माना जा रहा है कि मुख्य सड़क के किनारे और शहर से कम दूरी के आधार पर नगड़ी में आनंदलोक प्रबंधन को अस्पताल के लिए जमीन पसंद आ जायेगी.
अानंदलोक में कम से कम पैसे में बेहतर इलाज
आनंदलोक अस्पताल में कम से कम पैसे में बेहतर से बेहतर इलाज होता है. अस्पताल प्रबंधन के ट्रस्टी देवकुमार सर्राफ अस्पताल का संचालन करते हैं. श्री सर्राफ ने अपनी सारी संपत्ति ट्रस्ट को दान कर दी है. पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर उन्होंने अस्पताल बनवाया है. 12-13 वर्ष पहले भी आनंद लोक अस्पताल को झारखंड (खासकर जमशेदपुर) लाने का प्रयास किया गया था, लेकिन तत्कालीन सरकार की ओर से जमीन उपलब्ध नहीं कराने के कारण यह काम नहीं हो सका था. 10 दिन पहले आनंदलोक अस्पताल के ट्रस्टी देवकुमार सर्राफ ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात कर झारखंड में अस्पताल खोलने की इच्छा जतायी थी. मुख्यमंत्री ने उनको जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था. इस दिशा में ही जमीन खोज कर उसे चिह्नित किया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement