Advertisement
विद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत राज्य भर में चला क्षेत्र भ्रमण
रांची : राज्य सरकार के विद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत सोमवार को राज्य भर में क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम चलाया गया. झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत विद्यालय स्तर पर गठित दल की ओर से संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण किया गया. इस दौरान छह वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों की पहचान कर उनका […]
रांची : राज्य सरकार के विद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत सोमवार को राज्य भर में क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम चलाया गया. झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत विद्यालय स्तर पर गठित दल की ओर से संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण किया गया. इस दौरान छह वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों की पहचान कर उनका दाखिला स्कूलों में कराने का निर्णय लिया गया. एक सप्ताह तक कई कार्यक्रम होंगे.
20 अप्रैल को स्वच्छ भारत अभियान, कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन की जानकारी दी जायेगी. 21 से लेकर 23 अप्रैल तक जिलों में मंत्रियों का कार्यक्रम चलेगा और सघन नामांकन अभियान चलाया जायेगा. 21 अप्रैल को बच्चों का एडमिशन सुनिश्चित करने के लिए जन प्रतिनिधियों, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के सहयोग से अभियान चलाया जायेगा. 22 को गांवों के हाट बाजार में भी अभियान चला कर जन सहयोग लिया जायेगा. 23 को विद्यालय स्तर पर हमारा विद्यालय कैसा हो विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement