बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, रामेश्वर उरांव, फुरकान अंसारी, गीताश्री उरांव, केएन त्रिपाठी, बन्ना गुप्ता, गोपाल साहू, देवेंद्र नाथ चंपिया, उदय शंकर ओझा, कमेश्वर बैठा, निर्मला देवी, आभा सिन्हा, नेली नाथन, विनोद किस्पोट्टा, सूर्यकांत शुक्ला, राजेश ठाकुर, लाल किशोर नाथ शाहदेव, राजीव रंजन प्रसाद व कुमार राजा मौजूद थे. झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू व प्रदीप बलमुचू समेत पार्टी के कई नेता नहीं पहुंचे.
BREAKING NEWS
स्थानीय नीति का विरोध करेगी कांग्रेस
रांची : प्रदेश कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में झारखंड सरकार की आेर से परिभाषित स्थानीय नीति पर चर्चा की गयी. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने स्थानीय नीति को अपरिपक्व, अधूरा व त्रुटिपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी इस नीति का विरोध करती है. 19 अप्रैल को पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल […]
रांची : प्रदेश कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में झारखंड सरकार की आेर से परिभाषित स्थानीय नीति पर चर्चा की गयी. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने स्थानीय नीति को अपरिपक्व, अधूरा व त्रुटिपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी इस नीति का विरोध करती है. 19 अप्रैल को पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिल कर विरोध दर्ज करायेगा. इसके बाद जिलावार धरना-प्रदर्शन कर उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा.
श्री भगत ने स्थानीय नीति के मुद्दे पर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की़ स्थानीय नीति स्पष्ट नहीं होने तक सरकार को नियुक्तियों पर रोक लगानी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement