4.22 लाख रुपये जुर्माना व 54 हजार 768 रुपये फिटनेस का बकाया है. यह बकाया नगर बस सेवा के खराब पड़े 28 बसों का है. जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने नगर निगम के उप नगर आयुक्त को पत्र लिखकर बकाये का भुगतान करने का आग्रह किया है. बताया जाता है कि इससे पूर्व 8 दिसंबर 2015 को भी एक पत्र नगर निगम को भेजा गया था. जिला परिवहन पदाधिकारी श्री पासवान ने पत्र में कहा है कि पत्र लिखने के बाद भी अब तक बकाये का भुगतान नहीं हो पाया है. इससे बसाें को सरेंडर करने में परेशानी भी हो रही है. बकाया भुगतान किये बगैर सरेंडर नहीं हो सकता है.
Advertisement
नगर निगम ने खराब बसों का नहीं दिया टैक्स
रांची: नगर निगम के पास जिला परिवहन का 7 लाख 96 हजार 815 रुपये बकाया है. निगम की ओर से यह टैक्स अब तक नहीं चुकाया गया है. यह बकाया पिछले 2015 से लेकर अब तक का है. इसमें 3.19 लाख रुपये टैक्स का बकाया है. 4.22 लाख रुपये जुर्माना व 54 हजार 768 रुपये […]
रांची: नगर निगम के पास जिला परिवहन का 7 लाख 96 हजार 815 रुपये बकाया है. निगम की ओर से यह टैक्स अब तक नहीं चुकाया गया है. यह बकाया पिछले 2015 से लेकर अब तक का है. इसमें 3.19 लाख रुपये टैक्स का बकाया है.
4.22 लाख रुपये जुर्माना व 54 हजार 768 रुपये फिटनेस का बकाया है. यह बकाया नगर बस सेवा के खराब पड़े 28 बसों का है. जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने नगर निगम के उप नगर आयुक्त को पत्र लिखकर बकाये का भुगतान करने का आग्रह किया है. बताया जाता है कि इससे पूर्व 8 दिसंबर 2015 को भी एक पत्र नगर निगम को भेजा गया था. जिला परिवहन पदाधिकारी श्री पासवान ने पत्र में कहा है कि पत्र लिखने के बाद भी अब तक बकाये का भुगतान नहीं हो पाया है. इससे बसाें को सरेंडर करने में परेशानी भी हो रही है. बकाया भुगतान किये बगैर सरेंडर नहीं हो सकता है.
कई बकायेदारों को नोटिस
कई बकायेदारों को कई बार नोटिस जारी कर बकाया चुकाने को कहा गया है. वाहन मालिकों को कहा गया था कि कार्यालय आकर बकाया चुकायें या ई-पेमेंट के जरिये भी टैक्स चुका सकते हैं. इस बारे में कई बार नोटिस भी जारी किया गया. कभी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से तो कभी नोटिस भेज कर. पर, अब तक कुछ नहीं हुआ. हालांकि, इन बकायेदारों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस किया जा चुका है. इनमें से जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने कहा कि बकाया नहीं चुकाने पर लोकमांग अधिनियम के तहत कुर्की जब्ती की कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement