रांची:तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन की दोनों यूनिट से सोमवार की रात 8.55 बजे उत्पादन ठप गया. इसके चलते पूरे राज्य में बिजली संकट गहरा गया है. रांची समेत राज्य के सभी इलाकों में लोड शेडिंग करके आपूर्ति की जा रही है. स्थिति यह है कि राजधानी रांची में पांच-पांच मिनट पर बिजली के आने जाने का सिलसिला चल रहा था. हालांकि देर रात टीवीएनएल की एक नंबर यूनिट को लाइट अप कर लिया जायेगा.
क्यों बनी यह स्थिति
तेनुघाट की यूनिट नंबर दो से तकनीकी वजहों के चलते सुबह 5.45 बजे उत्पादन ठप हो गया. तेनुघाट की एक नंबर यूनिट से 180 मेगावाट उत्पादन हो रहा था. रात 8.55 बजे यह भी टय़ूब लिकेज होने की वजह से ठप हो गया. तेनुघाट के जीएम रामअवतार साहू ने कहा कि यूनिट नंबर एक को रात 11 बजे तक लाइट अप कर लिया जायेगा. यूनिट नंबर दो मंगलवार को लाइट अप किया जायेगा. इसके बाद स्थिति सामान्य हो जायेगी. इधर पीटीपीएस से भी केवल 80 मेगावाट उत्पादन हो रहा था. सेंट्रल पूल से 540 मेगावाट बिजली ली गयी.
राज्य में कुल 620 मेगावाट बिजली ही उपलब्ध थी. इसके चलते छह बजे से ही जम कर लोड शेडिंग की जा रही थी. राज्य में एक हजार मेगावाट की जगह केवल 620 मेगावाट बिजली ही उपलब्ध थी. इस कारण रांची, जमशेदपुर, पलामू, चाईबासा में कटौती की जा रही थी. वहीं, राजभवन सब स्टेशन के अपर बाजार फीडर से रविवार की रात से सुबह 9.40 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रही. जज कॉलोनी के समीप 11 केवी लाइन पर पेड की डाली गिर जाने के कारण अपर बाजार इलाकों में बिजली नहीं मिली.