Advertisement
विधानसभा समितियों की संख्या घटेगी
रांची: झारखंड विधानसभा में गठित विधानसभा समितियों की संख्या घटेगी. एक अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष 2016-17 में नयी समितियां काम करने लगेंगी. विधानसभा समितियों की संख्या घटा कर 16 या 17 करने की तैयारी चल रही है. वर्तमान में विधानसभा की 23 समितियां हैं. नयी गठित होने वाली समितियों में पहले से […]
रांची: झारखंड विधानसभा में गठित विधानसभा समितियों की संख्या घटेगी. एक अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष 2016-17 में नयी समितियां काम करने लगेंगी. विधानसभा समितियों की संख्या घटा कर 16 या 17 करने की तैयारी चल रही है. वर्तमान में विधानसभा की 23 समितियां हैं.
नयी गठित होने वाली समितियों में पहले से कार्यरत कई समितियों को दूसरी समितियों में समाहित किया जायेगा. समितियों में विधायकों की संख्या में वृद्धि की जायेगी. अब एक समिति में पांच से छह विधायक रहेंगे. वर्तमान में कार्यरत समितियों में सभापति को लेकर सदस्यों की संख्या तीन है.विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि समितियों की संख्या कम करने को लेकर प्रक्रिया शुरू की गयी है. जल्द ही इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. अगले वित्तीय वर्ष 2016-17 से नयी समितियां काम करने लगेंगी. समितियों की संख्या कम होने से स्थापना व्यय में कमी आयेगी़.
समितियों की संख्या घटाने का फैसला सही : विधायक अरुप चटर्जी ने विधानसभा समितियों की संख्या घटाने के फैसले को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि कई कमेटी जैसे सुविधा व आवास समिति तथा पुस्तकालय समिति के पास ज्यादा काम नहीं है. इन समितियों को दूसरी समितियों में समाहित कर भी प्रभावशाली ढंग से काम किया जा सकता है. दूसरे राज्यों में एक-एक समिति में पांच से 10 विधायक तक हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement