राजधानी रांची में सात केंद्रों पर मैट्रिक तथा पांच केंद्र पर इंटरमीडिएट की कॉपी की जांच होगी़ कला के लिए 17, विज्ञान के लिए आठ व वाणिज्य संकाय की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए राज्य भर में छह केंद्र बनाये गये है़ं वर्ष 2016 मैट्रिक की परीक्षा में लगभग 4.50 लाख तथा इंटर की परीक्षा में लगभग 3.10 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे़ मैट्रिक का परीक्षाफल मई के अंतिम सप्ताह में तथा इंटर का जून के प्रथम सप्ताह में जारी होने की संभावना है़.
इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट पहले जारी होगा़ कला का रिजल्ट बाद में जारी किया जायेगा़ मूल्यांकन पर नजर रखने के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त की गयी है़ मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है़ं