आदिवासी संस्कृति काे बढ़ावा देने के लिए शादी पर आदिवासी वेशभूषा व ढोल, नगाड़े व मांदर का प्रयोग करेंगी़ आदिवासी अस्तित्व को बचाये रखने के लिए पल्ली स्तर पर सेमिनार का आयोजन करेंगी. पिछले वर्ष के संकल्प को जारी रखते हुए धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक क्षेत्रों में युवा वर्ग को साथ लेकर कार्य करेंगी़ ये संकल्प 49वीं आमसभा में लिये गये है़ं
Advertisement
शपथ: रांची आर्च डायसिस कैथोलिक महिला समिति का गठन, बेर्नादेत्त डुंगडुंग सभानेत्री मरियम उप सभानेत्री बनीं
रांची : बेर्नादेत्त डुंगडुंग ने रांची आर्च डायसिस कैथोलिक महिला की सभानेत्री, मरियम कुजूर ने उप सभानेत्री, सराेजनी लकड़ा ने महासचिव, लिली बारला ने उप सचिव, बिबियाना लकड़ा ने कोषाध्यक्ष और एलिजाबेथ बाअ: ने उप कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली है. वहीं, सिसिलिया लकड़ा, सेरोफिना कुल्लू, स्टेला कुजूर व कमला किस्पोट्टा ने सलाहकार के रूप […]
रांची : बेर्नादेत्त डुंगडुंग ने रांची आर्च डायसिस कैथोलिक महिला की सभानेत्री, मरियम कुजूर ने उप सभानेत्री, सराेजनी लकड़ा ने महासचिव, लिली बारला ने उप सचिव, बिबियाना लकड़ा ने कोषाध्यक्ष और एलिजाबेथ बाअ: ने उप कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली है. वहीं, सिसिलिया लकड़ा, सेरोफिना कुल्लू, स्टेला कुजूर व कमला किस्पोट्टा ने सलाहकार के रूप में शपथ ग्रहण किया़ यह जानकारी हीरा हिलारिया मिंज ने दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यकारिणी समिति का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा़.
युवाओं को प्रोत्साहित करने का संकल्प
हीरा हिलारिया ने कहा कि रांची महाधर्मप्रांत की महिलाएं युवा वर्ग को धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए प्राेत्साहित करेंगी. करुणा के जुबली वर्ष को सफल बनाने के लिए आध्यात्मिक कार्य करेंगी़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement