पिस्कानगड़ी: नगड़ी के कोलांबी मोड़ स्टेडियम मे संत जगत ज्ञान पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक संदीप कुमार गुप्ता, विषिष्ट अतिथि नगड़ी सीओ बैद्यनाथ कामती, गेस्ट ऑफ ऑनर नगड़ी बीडीओ कुलदीप कुमार ने संयुक्त रूप से झंडा फहरा कर, बैलून उड़ा कर एवं मशाल जला कर किया. तत्पश्चात राष्ट्रगान एवं स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि संदीप गुप्ता ने कहा बच्चे देश के भविष्य हैं. पढ़ाई के साथ खेलकूद भी विद्यार्थी जीवन के लिए अनिवार्य है.
इससे तन के साथ-साथ मन भी स्वस्थ्य रहता है. इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. छोटे बच्चों के लिए बिस्कुट रेस प्रतियोगिता मे क्रमश: प्रथम मो अनस, द्वितीय मो मिनाज एवं तृतीय स्थान पर बिशाल गोप एवं बासुदेव प्रसाद रहे. मेढ़क दौड़ में प्रथम अंकित, द्वितीय सुभाष एवं तृतीय स्थान में अादित्यराज एवं अभिमन्यु राज रहे.
चम्मच दौड़ रेस में प्रथम इन्तिसा फैज एवं फैयाज अहमद, द्वितीय उस्मिता कूजूर, तृतीय स्थान पर इरतिका फैयाज रहा. 100 मी सीधी दौड़ मेे प्रथम अजहारूल असारी, द्वितीय मो शाहनान एवं तृतीय स्थान पर नितेश्वर उरांव रहा. 400 मी दौड़ में जितेश्वर उरांव, अहारूल हक, सचिन उरांव क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान में रहा. रस्सी दौड़ मेें मनीषा तिर्की, जग्रनाथ उरांव, निकिता मिंज क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहा. बोरा दौड़ में प्रथम मनीषा तिर्की, अमरिता उरांव, बबली कुमारी क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही. मौके पर डॉ इंद्रमोहन राय, डॉ नंदकिशोर मेहता, पंकज राज, जसमंती देवी, सुनीता सिंह, केशव सोनी, तपेश्वर केसरी, सुरेश्वरी प्रसाद, सरजू केसरी, अरबिंद भगत, बिजय सोनी, सिकंदर साहू, आनंद गोप, राखी केसरी, शुभम कुमार, प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित थे.