Ranchi news बीआइटी मेसरा का 71वां स्थापना दिवस 15 काे

इस अवसर पर शिक्षकों व पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा.

By DEEPESH KUMAR | July 12, 2025 11:49 PM

रांची . बीआइटी मेसरा का 71वां स्थापना दिवस समारोह 15 जुलाई को आयोजित होगा. इस अवसर पर शिक्षकों व पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. बीआर्क के छात्रों के लिए विशेष पुरस्कार समारोह भी होगा. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन 5 एफ वर्ल्ड व हनीवैल ऑटोमेशन इंडिया डॉ गणेश नटराजन, आइआइटी कानपुर के प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी बीआइटी लालपुर में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में दी गयी. इस दौरान डीन ऑफ एल्युमनाई एवं इंटरनेशनल रिलेशन्स डॉ. श्रद्धा शिवानी, एसोसिएट डीन ऑफ एल्युमनाई और इंटरनेशनल रिलेशन्स विशाल एच शाह, मीडिया सेल प्रमुख मृणाल पाठक उपस्थित थे. छह केटेगरी में 11 एल्युमनाई होंगे सम्मानित : स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर अलग-अलग केटेगरी में डिस्टिंग्विश्ड एल्युमनाई अवॉर्ड दिये जायेंगे. इसमें छह केटेगरी में 11 एल्युमनाई को सम्मानित किया जायेगा. इसके तहत कॉन्ट्रीब्यूशन्स टू इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी एंड एंटरेप्रेन्योरशिप, लीडरशिप इन कॉर्पोरेट वर्ल्ड, इंडस्ट्री एकेडमिया एंड रीसर्च इंस्टीट्यूशन्स, एक्सीलेन्स इन टीचिंग एंड रीसर्च इन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, सर्विस टू सोसाइटी इन इंडिया एंड अबरॉड, इन्क्लुडिंग सपोर्ट टू अल्मा मेटर, लीडरशिप इन कॉर्पोरेट वर्ल्ड, इंडस्ट्री एकेडमिया एंड रीसर्च इंस्टीट्यूशन्स (यंग एल्युमनस अवॉर्ड) केटेगरी में अवार्ड दिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है