रांची : अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरों की तत्काल जरूरत बतायी है. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में ज्यां द्रेज ने बताया है कि हाल में उनके द्वारा लालपुर थाना के अधिकारियों के खिलाफ उत्पीड़न,चोरी व रिश्वत लेने की कोशिश करने की शिकायत दर्ज करायी गयी है.
उन्होंने कहा है कि मेरे अनुभव ने अहसास दिलाया है कि पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरा होना बहुत जरूरी है. यह उपाय आम लोगों को उत्पीड़न से बचाने और पुलिस थानों की कार्य संस्कृति सुधारने में मदद करेगा. श्री द्रेज ने बताया है कि इस बारे में सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश दिया है.
कोर्ट ने 24 जुलाई 2015 को डीके बसु पश्चिम बंगाल व अन्य दूसरे राज्य के मामले में राज्य सरकारों को एक साल या ज्यादा से ज्यादा दो सालों में सभी जेलों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने का आदेश दिया है. आदेश में यह भी कहा गया है कि राज्य सरकारें इसी तरह उन पुलिस थानों में भी चरणबद्ध तरीके से सीसीटीवी कैमरों की स्थापना करने पर विचार करेगी, जहां मानवाधिकार उल्लंघन की शिकायतें आ रही हैं. श्री द्रेज ने मुख्यमंत्री से इस उपाय पर अविलंब विचार करने का आग्रह किया है.