ओरमांझी: जिस मुजीबुल के कमरे (हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के इरम लॉज) से पुलिस ने नौ टाइम बम बरामद किये थे, उसके माता-पिता ने अपील जारी कर कहा है कि मुजीबुल खुद को कानून के हवाले कर दे.
मुजीबुल के पिता मो जाबीर और माता अनीशा खातून के मुताबिक उन्होंने उसे खोजने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला. उसके परिवार और रिश्तेदार परेशान हैं.
शुक्रवार को यही बयान चकला गांव के लोगों ने भी जारी किया है. कहा है कि मुजीबुल के सामने नहीं आने से गांव के लोग भी परेशान व चिंतित हैं.