9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव: पहले चरण में जम कर वोटिंग, कुल 72.8 % वोट नक्सलियों के गढ़ में बेखौफ मतदान

झारखंड में पहले चरण के पंचायत चुनाव में लोगों ने जम कर उत्साह दिखाया़ लोग घरों से निकले़ नक्सल प्रभावित इलाकों में भी जम कर वोटिंग हुई़ कई जगहों पर नक्सलियों ने वोट का बहिष्कार किया था़ इसके बाद भी लोगों ने बेखौफ होकर मतदान किया़ पहले चरण में कुल 72.8 फीसदी मतदान हुआ़ पिछली […]

झारखंड में पहले चरण के पंचायत चुनाव में लोगों ने जम कर उत्साह दिखाया़ लोग घरों से निकले़ नक्सल प्रभावित इलाकों में भी जम कर वोटिंग हुई़ कई जगहों पर नक्सलियों ने वोट का बहिष्कार किया था़ इसके बाद भी लोगों ने बेखौफ होकर मतदान किया़ पहले चरण में कुल 72.8 फीसदी मतदान हुआ़ पिछली बार की तुलना में मतदान प्रतिशत में चार से पांच फीसदी की बढ़ोतरी हुई़ हालांकि कुछ इलाकों में मतदान के दौरान झड़प होने की सूचना है, पर कहीं कोई बड़ी घटना नहीं हुई़.
रांची: नक्सलियों के गढ़ में पहले चरण के पंचायत चुनाव में जम कर वोटिंग हुई़ कुल 72.8 फीसदी मतदान हुआ़ चुनाव सभी 24 जिलों के 78 प्रखंडों में था़ इनमें अधिकतर प्रखंड नक्सल प्रभावित थे़ पर नक्सलियों का खौफ नहीं दिखा़ पहले चरण में पिछली बार की तुलना में मतदान प्रतिशत में चार से पांच फीसदी की बढ़ोतरी हुई़ मतदान के दौरान कई जगहों पर छिटपुट हिंसा की सूचना है़ गिरिडीह के जमुआ प्रखंड की चोरगता पंचायत में दो गुटों में झड़प हो गयी़.

ग्रामीणों ने मामला शांत कराने पहुंचे पुलिस के जवानों पर भी हमला कर दिया़ सीआरपीएफ के जवानों की पांच बाइक को आग के हवाले कर दिया. पथराव में जवान बीके तिवारी,श्रवण कुमार यादव,जमुआ सीओ के चालक बीरेंद्र मेहता घायल हो गये. सभी का इलाज जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. बाद में एसपी समेत अन्य वरीय पदाधिकारी पहुंचे और मामला शांत कराया. पलामू के उंटारी रोड स्थित सतवहिनी मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया़ पुलिस के अनुसार, मतदान केंद्र पर कुछ लोग अशांति फैला रहे थे़ जवानों ने रोकने की कोशिश की, तो पथराव शुरू कर दिया गया़ घटना में थाना प्रभारी एनके साह घायल हो गये. पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है़ हैदरनगर के चचेरिया गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 25 पर दो पक्षों में झड़प हो गयी़ गढ़वा में मतदान से पूर्व ही रमकंडा की हरहे पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शोभनाथ सिंह का अपहरण कर लिया गया़.

सिमडेगा में पूर्व विधायक ने की मारपीट
मतदान के दौरान सिमडेगा में क्रूसकेला बूथ के बाहर पूर्व विधायक नियेल तिर्की व झापा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी़ नियेल तिर्की ने झापा कार्यकर्ता को पीटा दिया़ गाली गलौज भी हुई. कोडरमा के डोमचांच स्थित महेशपुर चैनपुर के बूथ संख्या 141 से 144 पर बोगस वोटिंग की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों को ग्रामीणों ने घेर लिया़ मौके पर डीसी व एसपी भी मौजूद थे़ बाद में हिरासत में लिये गये लोगों को छोड़ने के बाद लोग शांत हुए़ हजारीबाग के बनासो में पुलिस और ग्रामीणों के बीच मामूली झड़प हुई़
गोड्डा में पुलिस को बंधक बनाया
पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूूम, सरायकेला-खरसावां में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा़ संताल परगना के गोड्डा स्थित पोड़ैयाहाट प्रखंड की लाठीबाड़ी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथ नंबर पांच पर मतपेटी सील नहीं करने से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस व मतदानकर्मियों को कुछ देर के लिए बंधक बनाये रखा़ मछकार व रतनपुर बूथ पर दो गुटों में मारपीट की खबर है़ जामताड़ा और देवघर में भी दो गुटों में झड़प हो गयी़ संताल परगना में दो-तीन जगहों पर असामाजिक तत्वों ने बैलेट बॉक्स पर पानी डाला दिया़ इससे कुछ देर के लिए मतदान बाधित रहा़
राज्य के लिए अच्छा संकेत
गांवों का विकास सरकार की प्राथमिकता है. राज्य की जनता को पंचायत चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य की जनता विकास चाहती है. मतदाताअों के साथ ही मतदानकर्मियों व सुरक्षाकर्मियों भी बधाई के पात्र हैं. ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण मतदाताअों का चुनाव में हिस्सा लेना राज्य के लिए अच्छा संकेत है. रघुवर दास, मुख्यमंत्री
राज्य में शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. पिछले पंचायत चुनाव में पहले चरण में (जिन प्रखंडों में पिछली बार चुनाव हुए थे) 68 फीसदी मतदान हुआ था, इस बार प्राथमिक रिपोर्ट में चार से पांच फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है़ .

शिव बसंत राज्य निर्वाचन आयुक्त
पाकुड़ में सबसे अिधक व
खूंटी में सबसे कम मतदान
जिला प्रतिशत प्रखंड
रांची 71.07 बेड़ो, लापुंग, इटकी, नगड़ी, कांके
पाकुड़ 84 सदर
खूंटी 64.6 सदर, अड़की
रामगढ़ 78.4 दुलमी, चितरपुर, गोला
लोहरदगा 68.24 पेशरार, किस्को
चतरा 71.71 ईटखोरी, मयूरहंड, गिद्धौर, पत्थलगड्डा
हजारीबाग 71 टाटीझरिया, विष्णुगढ़, डाडी, चुरचू
कोडरमा 72.75 सतगावां, डोमचांच, मरकच्चो.
गढ़वा 70.8 रमकंडा, भंडरिया, चिनिया
रंका, बडगड़.
पलामू 72 हैदरनगर, हुसैनाबाद, पिपरा,
हरिरहर गंज, मोहम्मदगंज, उटारी रोड
लातेहार 71.51 सदर, चंदवा
गुमला 69.92 सदर, पालकोट
सिमडेगा 65.35 केरसई, सिमडेगा, कुरडेग, पाकस्टांड़
दुमका 72 रामगढ़, गोपीकांदर, काठीकुंड, शिकारीपाड़ा
देवघर 78.41 सदर, मोहनपुर, देवीपुर
गोड्डा 68 सदर, पोड्यैहाट, सुंदरपहाड़ी.
साहेबगंज 69 बोडयो, पतना, बड़हरवा.
गिरिडीह 77.33 जमुआ, गिरीडीह, गांडेय
जामताड़ा 71.49 नारायणपुर, करमाटाड़, फतेहपुर.
धनबाद 75 तोपचांची, टुंडी,धनवार, पूर्वी टुंडी.
बोकारो 73 गोमिया, पेटरवार.
पश्चिम सिंहभूम 71.94 सदर, झींकपानी, तांतनगर, मंझारी.
सरायकेला 75 ईचागढ़, कुकड़ू, चांडिल,नीमडीह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें