19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंधु तिर्की लोहरदगा में झाविमो प्रत्याशी घोषित

रांची . लोहरदगा उप चुनाव में बंधु तिर्की झाविमो के प्रत्याशी घोषित किये गये है. इसकी घोषणा गुरुवार को झाविमो विधायक दल के नेता सह प्रधान सचिव प्रदीप यादव ने की. पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री यादव ने कहा कि कमल किशोर भगत को सजा होने के बाद यह सीट खाली […]

रांची . लोहरदगा उप चुनाव में बंधु तिर्की झाविमो के प्रत्याशी घोषित किये गये है. इसकी घोषणा गुरुवार को झाविमो विधायक दल के नेता सह प्रधान सचिव प्रदीप यादव ने की. पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री यादव ने कहा कि कमल किशोर भगत को सजा होने के बाद यह सीट खाली हुई है.

इसमें पार्टी पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी. यह गरीब, दलितों की पार्टी है. यह पूछे जाने पर कि क्या लोहरदगा उप चुनाव में महागंठबंधन की तर्ज पर विपक्ष की ओर से साझा प्रत्याशी देना चाहिए? उन्होंने कहा कि यह उप चुनाव है. इस सीट पर जीत-हार से सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. विगत विधानसभा चुनाव में झाविमो की ओर से महागंठबंधन बना कर चुनाव लड़ने की पहल की गयी थी.

किस मुंह से नीतीश के शपथ ग्रहण में जायेंगे बाबूलाल : अजय
लोहरदगा विधानसभा के उप-चुनाव में झाविमो द्वारा प्रत्याशी दिये जाने पर कांग्रेस ने एतराज जताया है़ कांग्रेस प्रवक्ता अजय राय ने कहा कि बाबूलाल मरांडी आज भी भाजपा की बी टीम बन कर काम कर रहे है़ं मरांडी एक ओर बिहार में महागंठबंधन के पक्ष में प्रचार करते हैं, वहीं दूसरी ओर इसी गंठबंधन के खिलाफ प्रत्याशी देते है़ं बाबूलाल का चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ गया है़ वह किस मुंह से नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण सामारोह में हिस्सा लेंगे़? बाबूलाल सेक्यूलर ताकत को कमजोर करने के लिए काम कर रहे है़ं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें