मां काली की प्रतिमा का विसर्जन लाइफ रिपोर्टर @ रांची श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति, न्यू काली पूजा समिति व कुसई कॉलोनी काली पूजा समिति की प्रतिमा का विसर्जन रविवार को डोरंडा बटम तालाब में किया गया. श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति की अोर से शाम छह बजे विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गयी. इससे पहले सुबह मां काली की आरती की गयी. दोपहर में माता को महाभोग खिचड़ी लगाया गया. संजय सिंह द्वारा मां काली को एक सौ एक किलो लड्डू का भोग लगाया गया. इस मौके पर अभिषेक प्रसाद, शम्मी गुप्ता, प्रदीप पांडेय, चंदन सिंह, नवीन मलहोत्र, प्रकाश नायक, निर्मल गुप्ता, कमल गुप्ता, सुजीत मालाकार, मुन्ना लाल, प्रदीप घोष, नयना घोष, राजू गुप्ता, रमेश गुप्ता, विजय गुप्ता, राकेेश पाल, मनोज गुप्ता, असीत घोष, सपन घोष, संजय घोष, मनोज वर्मा और चंदन गुप्ता आदि मौजूद थे. …………………………………….खूब थिरके भक्त शोभायात्रा में शामिल लोग भक्ति गीतों पर खूब थिरके. ताशा पार्टी में शामिल कलाकारों ने करतब भी दिखाया. आतिशबाजी की गयी. भक्तों ने मां काली के खूब जयकारे लगाये. शोभा यात्रा में राजू चौरसिया, जयदेव घोष, जयराम साव, अशोक गुप्ता, प्रदीप कुमार मुन्ना, संदीप सिन्हा, विवेक सहाय, सुनील सिन्हा, श्यामल घोष, विजय सिन्हा, अशोक घोष, राजेश वर्मा, प्रकाश वर्मा आदि शामिल थे. …………………………………..न्यू पूजा काली समितिन्यू पूजा काली समिति की अोर से भी विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में रामगढ़ के झंकार तासा पार्टी के 35 सदस्यों ने करतब दिखाये. मीडिया प्रभारी रोहित शारदा ने बताया कि महापर्व छठ के अवसर पर समिति के सदस्यों द्वारा सड़क की सफाई की जायेगी. मंगलवार को दिन के 02.00 बजे से छठ का सूप, प्रसाद एवं पूजा सामग्री बांटी जाएगी. मौके पर अध्यक्ष शंभु गुप्ता, महामंत्री अजय घोष, विकल घोष, बबलू दास, मनोज मालाकार, अमीत गुप्ता, बिट्टू घोष, दीपू कुमार, राकेश झा, रंथू उरांव, बाबू सोना, चंदन राम मालाकार, मोनू घोष आदि मौजूद थे. कुसई कॉलोनी काली पूजा समिति कुसई कॉलोनी काली पूजा समिति की अोर से भी गाजे बाजे के साथ विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गयी. मौके पर अध्यक्ष अनिल कुमार बबलू आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मां काली की प्रतिमा का विसर्जन
मां काली की प्रतिमा का विसर्जन लाइफ रिपोर्टर @ रांची श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति, न्यू काली पूजा समिति व कुसई कॉलोनी काली पूजा समिति की प्रतिमा का विसर्जन रविवार को डोरंडा बटम तालाब में किया गया. श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति की अोर से शाम छह बजे विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement