19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर से शुरू

वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर से शुरूविकास जी का लोगो भी लगेगा12वीं के बाद इंजीनियरिंग करने के लिए केंद्रीय, राज्य स्तरीय व संस्थागत स्तरीय परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है़ काफी बच्चे जेइइ मेन व एडवांस जैसे केंद्रीय स्तर की परीक्षा में शामिल होते हैं. कई बच्चे राज्य स्तर की […]

वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर से शुरूविकास जी का लोगो भी लगेगा12वीं के बाद इंजीनियरिंग करने के लिए केंद्रीय, राज्य स्तरीय व संस्थागत स्तरीय परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है़ काफी बच्चे जेइइ मेन व एडवांस जैसे केंद्रीय स्तर की परीक्षा में शामिल होते हैं. कई बच्चे राज्य स्तर की परीक्षाओं में भी शामिल होते हैं. राज्यस्तरीय परीक्षा में वेस्ट बंगाल जेइइ का बड़ा नाम है़ वर्ष 2016 के लिए इस परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी गयी है़ आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर से शुरू होगी. यह परीक्षा 17 मई 2016 को होगी. इसके द्वारा पश्चिम बंगाल की नौ यूनिवर्सिटी, सात सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, 86 प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज ,17 मेडिकल के अलावा पांच डेंटल कॉलेज में दाखिला मिलता है़ वहीं इन संस्थाओं की 10 फीसदी सीटों पर जेइइ मेन के आधार पर दाखिला मिलता है़ ………………………..परीक्षा का पैटर्न वेस्ट बंगाल जेइइ की परीक्षा का सिलेबस वहीं रहेगा, जो साल 2015 का था़ इस परीक्षा में बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री के अलावा मैथ्स से सवाल पूछे जायेंगे़ बायोलॉजी की परीक्षा ढाई घंटे की होगी. परीक्षा सुबह 9़ 30 बजे से 12़ 00 बजे तक चलेगी़ फिजिक्स व केमेस्ट्री की परीक्षा दो घंटे की होगी़ इसका समय दोपहर 12़ 45 से 2़ 45 तक है. मैथ्स की परीक्षा भी दो घंटे की होगी़ इस पेपर की परीक्षा 3़ 30 बजे से शाम के पांच बजे तक ली जायेगी़ ……………………..मार्किंग स्किम जानिए परीक्षा में प्रश्नों की तीन श्रेणी होगी़ ये श्रेणियां चारों विषयों में होगी़ पहली श्रेणी में चार ऑप्शनवाले सवाल होंगे़ इसमें एक सही होगा़ सही के लिए एक अंक मिलेंगे, जबकि गलत के लिए एक चौथाई अंक काटे जायेंगे़ दूसरी श्रेणी में सही के लिए दो अंक मिलेंगे, जबकि गलत अंक के लिए आधा अंक काटा जायेगा़ प्रश्न की तीसरी श्रेणी में एक से ज्यादा ऑप्शन सही हो भी सकता है और नहीं भी़ सही उत्तर के लिए पूरे अंक मिलेंगे़ इसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है़ ……………………………..यह रहेगा प्रश्न प्रारूपपरीक्षा में बायोलॉजी से 150 के 115 सवाल पूछे जायेंगे़ पहली श्रेणी में एक अंक के 80 सवाल होंगे़ दूसरी श्रेणी में दो अंक के 25 सवाल होंगे़ तीसरी श्रेणी में दो अंक के 10 सवाल पूछे जायेंगे़ फिजिक्स में 50 अंक के 40 सवाल होंगे़ पहली श्रेणी में एक अंक के 30 सवाल, दूसरी श्रेणी में दो अंक के पांच सवाल व तीसरी श्रेणी में दो अंक के पांच सवाल पूछे जायेंगे़ केमिस्ट्री पेपर में भी 50 अंक के 40 सवाल होंगे़ इसमें भी फिजिक्स के अनुसार ही सवाल विभाजित होंगे़ गणित के पेपर में 100 अंकों के 75 सवाल पूछे जायेंगे़ इसमें पहली श्रेणी में एक अंक के 50 सवाल, दूसरी श्रेणी में दो अंक के 15 सवाल व तीसरी श्रेणी में दो अंक के 10 सवाल पूछे जायेंगे़ यह है आधिकारिक वेबसाइट http://wbjeeb.in/schedule-of-examination-wbjeem-2016/

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें