रांची. रांची को रेबीज मुक्त सिटी बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को द्वितीय चरण का अभियान शुरू हुआ. टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धाैनी की पत्नी साक्षी धाैनी ने पीपी कंपाउंड में अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि रांची को रेबीज मुक्त सिटी बनाना है. इसके लिए अावारा कुतों सहित सभी पालतू कुतों का टीकाकरण जरूरी है.
टीकाकरण नियमित होना चाहिए. ऐसा करने से शहर को रेबीज फ्री बनाया जा सकता है. इसमें सभी लोगों का सहयोग भी जरूरी होगा. साक्षी ने कहा कि पिछले वर्ष राजधानी के 22 हजार कुत्तों का टीकाकरण किया गया है. 97 हजार बच्चों को रेबीज के बारे में जागरूक किया गया है.
ब्रिटेन की संस्था मिशन रेबीज व मेह्यू इंटरनेशनल के सहयोग से स्थानीय स्तर पर पशुपालन विभाग, होप एंड एनिमल ट्रस्ट के कार्यकर्ताअों द्वारा पीपी कंपाउंड में लगभग 110 कुतों को टीका लगाया गया. मौके पर साक्षी धाैनी तथा ब्रिटेन से आये 10 पशु चिकित्सक उपस्थित थे. साथ ही संस्था की अध्यक्ष अंजलि श्रीवास्तव, मिशन रैबिज के एडवाइजर अरविंदर सिंह देअोल, डाॅक्टर प्रवीण अोहल सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे. वर्ष 2013 में रांची में पायलट प्रोजेक्ट शुरू हुआ था. वर्ष 2014 में प्रथम चरण की शुरुआत की गयी थी. दो नवंबर से द्वितीय चरण का अभियान जारी है. अब तक 4000 कुत्तों का टीकाकरण किया जा चुका है. यह अभियान दिसंबर 2017 तक चलेगा.