खादगढ़ा स्टैंड से निगम को सालाना 1.53 करोड़ की होगी आमदनीफोटो–अमित दास बिरसा मुंडा बस पड़ाव, खादगढ़ा: टोल टैक्स एवं 18 दुकानों के किराये से नगर निगम को होगी यह आयये होगी खास सुविधाएं- बस टर्मिनल में 19 बस बेस हैं तैयार- बैठने के लिए कुरसी, पंखा, पेयजल एवं शौचालय की सुविधा- ठहरने के लिए डोरमेट्री, एसी व नॉन एसी कमरा- निर्बाध बिजली के लिए जनरेटर की सुविधा- पेसेंजर इनफाॅर्मेशन सिस्टम की व्यवस्था- सीसीटीवी कमरा से बस टर्मिनल की सुरक्षा – आठ टिकट काउंटर एवं दो पूछताछ कार्यालय – दो जगह यात्री निवास की भी है सुविधा राजीव पांडेय, रांची बिरसा मुंडा बस पड़ाव, खादगढ़ा के संचालन से निगम को सालाना एक कराेड़ 53 लाख से ज्यादा की आमदनी होगी. यह आमदनी सिर्फ परिसर में 18 दुकानों के किराया एवं टॉल टैक्स होगी. निगम ने परिसर में एक दुकान का सालाना किराया 3.50 लाख रुपये तक है. यहां पर निगम की18 दुकानें बनायी गयी हैं. हालांकि डाेरमेट्री, एसी व नॉन एसी कमरा के अलावा फूड प्लाजा से भी निगम को आय होगी. इसके लिए निगम ने निविदा आमंत्रित की है. इसकी आय जुड़ जाने के बाद आमदनी में और वृद्धि होगी. बस टर्मिनल में यात्रियों की सुविधा के लिए डोरमेट्री, कमरा एवं फूड प्लाजा का निर्माण भी किया गया है. परिसर में महिला एवं पुरुष के लिए एक-एक डाेरमेट्री बनाया गया है. डोरमेट्री का किराया 200 रुपये तय है. वहीं एसी एवं नॉन एसी कमरे का भी निर्माण किया गया है. एसी के लिए एक हजार एवं नॉन एसी के लिए 600 रुपये लिया जायेगा. यात्रियों को डोरमेट्री एवं कमरा 24 घंटे के लिए उपलब्ध होगा.परिसर में हैं दो फूड प्लाजा यात्रियों की सुविधा के लिए बस टर्मिनल में दो फूड प्लाजा की व्यवस्था की गयी है. फूड प्लाजा में हाइजेनिक खाना यात्रियों को उपलब्ध कराया जायेगा. फूड प्लाजा का संचालन बेहतर एजेंसी करेगी. निगम द्वारा इसके लिए निविदा आमंत्रित की गयी है. शीघ्र ही एजेंसी का चयन किया जायेगा.15.18 करोड़ से बना है बस टर्मिनल बस टर्मिनल का निर्माण आरएस अग्रवाल इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने किया है. बस टर्मिनल पर 15.18 करोड़ रुपये की लागत आयी है. इसका निर्माण अगस्त 2013 को शुरू हुआ था. निर्माण करने वाली एजेंसी ने अधिकांश कार्य पूरा कर लिया है. बाकी कार्य को भी एजेंसी से शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया है. :::बाॅक्स बना दे:::मुख्यमंत्री आज करेंगे अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का उदघाटन रांची: बस टर्मिनल का उदघाटन शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. उदघाटन कार्यक्रम दोपहर 12 बजे होगा. विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मेयर आशा लकड़ा, सांसद रामटहल चौधरी, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय एवं नगर आयुक्त प्रशांत कुमार उपस्थित होंगे. कोट:::बिरसा मुंडा बस टर्मिनल में 18 दुकानें है, जिससे किराया के रूप में 42 लाख रुपये सालाना आय होगी. इसके अलावा टोल टैक्स के रूप में साल में 1.10 करोड़ रुपये की आय होगी. इसके अलावा डोरमेट्री, एसी रूम एवं फूड प्लाजा से भी आय होगी. इसके लिए निविदा आमंत्रण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्रशांत कुमार, नगर आयुक्त\\\\B
BREAKING NEWS
खादगढ़ा स्टैंड से निगम को सालाना 1.53 करोड़ की होगी आमदनी
खादगढ़ा स्टैंड से निगम को सालाना 1.53 करोड़ की होगी आमदनीफोटो–अमित दास बिरसा मुंडा बस पड़ाव, खादगढ़ा: टोल टैक्स एवं 18 दुकानों के किराये से नगर निगम को होगी यह आयये होगी खास सुविधाएं- बस टर्मिनल में 19 बस बेस हैं तैयार- बैठने के लिए कुरसी, पंखा, पेयजल एवं शौचालय की सुविधा- ठहरने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement