रांची : कांग्रेस आने वाले दिनों में लोहरदगा में पूरी ताकत झोंकेगी़ प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने प्रदेश के नेताओं-कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार में जुटने को कहा है़ . कांग्रेस नेताओं का कहना था कि लोहरदगा प्रतिष्ठा की सीट है़ इसमें पार्टी का जनाधार रहा है़ पार्टी नेताओं ने लोहरदगा चुनाव के समीकरण और गंठबंधन के बाबत भी चर्चा की़ रविवार को कांग्रेस भवन में पार्टी के जिलाध्यक्षों, सांसद, विधायक सहित पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी थी़ इसमें पंचायत चुनाव और पार्टी के अंदर अनुशासन को लेकर भी चर्चा हुई़ प्रभारी का कहना था कि पंचायत चुनाव में योग्य उम्मीदवार को जिताये़ं.
प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत का कहना था कि हम राष्ट्रीय पार्टी है़ं चुनाव आयोग के निर्देश का पालन करेंगे़ इसके साथ ही अपना सामाजिक दायित्व निभायेंगे़ सांप्रदायिक सौहार्द्र का माहौल बनाया जायेगा़ ऐसी ही ताकतों को आगे बढ़ायेंगे और ग्रास रूट में लोकतंत्र को मजबूत किया जायेगा़ विधायक दल के नेता आलमगीर आलम का कहना था कि राज्य की जनता सुखाड़ और महंगाई से त्रस्त है़ किसान पलायन कर रहे है़ं बैठक में पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद, तिलकधारी सिंह, विधायक निर्मला देवी, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, केएन त्रिपाठी, बन्ना गुप्ता, राज राजेंद्र प्रताप देव, अवध बिहारी सिंह, अनादि ब्रह्म, शमशेर आलम, चंचल चटर्जी, आलोक कुमार दुबे, अशोक चौधरी, सुरेंद्र सिंह, रमा खलखो, साबीर खान, शिवकुमार, चंद्रशेखर शुक्ला, लाल मनोज नाथ शाहदेव, लाल किशोर नाथ शाहदेव, आशिफ अंसारी सहित कई नेता शामिल हुए़.
नहीं पहुंचे बलमुचु-धीरज : प्रभारी के साथ बैठक में प्रदेश संगठन की ओर से पार्टी के सांसद-विधायकों को भी बुलाया गया था़ बैठक में सांसद प्रदीप बलमुचु और धीरज साहू नहीं पहुंचे़ बलमुचु खेमा के कई नेता बैठक से दूर रहे़ पूर्व सांसद रामेश्वर उरांव भी बैठक में नहीं आये थे़