9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के विकास में योगदान कर रहे आइएसएम के छात्र : झा

देश के विकास में योगदान कर रहे आइएसएम के छात्र : झा आइएसएम के पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोहवरीय संवाददातारांची : सीएमपीडीआइ परिसर स्थित रबीन्द्र भवन में रविवार को आइएसएम एल्यूमनी एसोसिएशन का वार्षिक मिलन समारोह का आयोजित किया गया. इसका उदघाटन संरक्षक सीएस झा तथा सीएमपीडीआइ के सीएमडी एके देबनाथ ने किया. श्री झा […]

देश के विकास में योगदान कर रहे आइएसएम के छात्र : झा आइएसएम के पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोहवरीय संवाददातारांची : सीएमपीडीआइ परिसर स्थित रबीन्द्र भवन में रविवार को आइएसएम एल्यूमनी एसोसिएशन का वार्षिक मिलन समारोह का आयोजित किया गया. इसका उदघाटन संरक्षक सीएस झा तथा सीएमपीडीआइ के सीएमडी एके देबनाथ ने किया. श्री झा ने कहा कि विश्व में आइएसएम अग्रणी शैक्षणिक संस्थान है. देश के विकास एवं समृद्धि में यह संस्थान अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है. एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा कि मिलन–2015 हम सभी अल्यूमनी को अपने–अपने विचारों एवं अनुभवों को साझा करने में बहुत मददगार साबित होता है. राज्य के सीएम के सचिव एसके वर्णवाल ने रांची चेप्टर का वेबसाइट लांच किया. उन्होंने कहा कि कहा कि पहले हमें इंफोबुक पर निर्भर रहना पड़ता था. अब पोर्टल के माध्यम से हम सभी अल्युमनी एक–दूसरे से विचारों व अनुभवों का आदान–प्रदान कर सकते हैं. इस अवसर पर सीएमडी की पत्नी निलांजना देबनाथ एवं रूनी घोष ने गीत एवं नृत्य प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया. क्लब के सदस्यों ने बताया कि रांची चैप्टर द्वारा कई सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं. गैर सरकारी संगठन कर्तव्य के सहयोग से विगत 17 वर्षों से रांची के आर्थिक रूप से पिछड़े व झुग्गी–झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने वाले स्कूलों को सहायता प्रदान की जाती है. कंपनी परिसर स्थित गोंदवाना प्राइमरी स्कूल में 20 अध्ययनरत आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों की स्कूल फीस एसोसिएशन देता है. इस मौके पर आरडी राय, एसएन सिंह, एसके वर्णवाल, एसके वर्मा व पीके गुईन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें