रांची: शराब के नशे में धुत एक युवक ने शुक्रवार की रात सवा ग्यारह बजे सरकुलर रोड पर स्थित इस्ट प्वाइंट स्कूल की बाउंड्री के अंदर अपनी जिप्सी घुसा दी. इस घटना में वहां रहने वाले लोग बाल-बाल बचे.
पुलिस के अनुसार संजय दुबे ने अपनी जिप्सी(बीआर-16डी-6878) झामुमो नेता सुप्रीयो भट्टाचार्य के घर के सामने लगे बगान की बाड़ को तोड़ते हुए उनके घर के बगल में स्थित गैरेज में घुसा दिया. उस समय सुप्रीयो भट्टाचार्य अपने घर में ही थे.
इस घटना से वहां रहने वाले लोग आतंकित हो उठे. सूचना मिलने पर लालपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और संजय दुबे को हिरासत में लेकर जिप्सी को अपने कब्जे में लिया. उस समय संजय नशे में धुत था.