9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में घायलों से मिले एसएसपी

हजारीबाग में घायलों से मिले एसएसपीरांची के लोगों साम्प्रदायिक सौहार्द का मिशाल पेश कियाफोटो अमित दास कीसंवाददाता, रांची एसएसपी प्रभात कुमार हजारीबाग की घटना में घायल मनोज राणा व मो साजिद से मिलने रविवार को रिम्स पहुंचे़ वहां उन्होंने घायलों की स्थिति की जानकारी ली. ज्ञात हो कि कटकमसांडी के पेलावन निवासी मो साजिद को […]

हजारीबाग में घायलों से मिले एसएसपीरांची के लोगों साम्प्रदायिक सौहार्द का मिशाल पेश कियाफोटो अमित दास कीसंवाददाता, रांची एसएसपी प्रभात कुमार हजारीबाग की घटना में घायल मनोज राणा व मो साजिद से मिलने रविवार को रिम्स पहुंचे़ वहां उन्होंने घायलों की स्थिति की जानकारी ली. ज्ञात हो कि कटकमसांडी के पेलावन निवासी मो साजिद को जांघ में गोली लगी है. उसे ट्रॉमा सेंटर में डॉ विनोद कुमार की देखरेख में भरती कराया गया है़ वहीं कटकमसांडी के हेदलाग गांव निवासी मनोज राणा को न्यूरो सर्जरी आइसीयू में डॉ सीबी सहाय की देखरेख में भरती कराया गया है़ एसएसपी ने दोनों से बात की़ मो साजिद ने बताया कि उसे पुलिस की गोली लगी है़ गोली निकाल दी गयी है़ वर्तमान में वह खतरे के बाहर है़ मनोज राणा ने पुलिस को बताया कि उसे लाठी-डंडे अथवा किसी भारी सामान से सिर में मारा गया है़ उसका सीटी स्कैन कराया गया है़ चिकित्सकों ने एसएसपी को बताया कि उसकी स्थिति भी खतरे से बाहर है़ दो-तीन दिनों में उसे छुट्टी दे दी जायेगी़ एसएसपी ने कहा कि घायलों का इलाज कैसा चल रहा है, वह इसकी जानकारी लेने पहुंचे थे़ उन्होंने बताया कि दोनों घायलों के इलाज में कोताही नहीं बरती जाये, इसका आग्रह चिकित्सकों से किया गया है़ दोनाें घायलों के परिजनों को किसी प्रकार की समस्या होने पर रांची पुलिस से सीधे संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर भी उपलबध कराया गया है़ घायलाें ने एसएसपी को अपनी बात बतायी है़ रांची के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द्र का मिशाल पेश किया एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि रांची के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द्र पेश कर मिशाल कायम किया है़ पूरे राज्य में कहीं न कहीं दुर्गा पूजा व मुहर्रम के दौरान कुछ न कुछ हुआ, लेकिन रांची की जनता ने एक दूसरे का साथ दिया. हालांकि पुलिस हर परिस्थिति से निबटने को तैयार है. इधर, घायलों से मिलने वालों में सिटी एसपी जया राय, सदर डीएसपी विकास चंद्र सिन्हा, बरियातू थाना प्रभारी टीएन सिंह, दारोगा विजय सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें