9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआइटी मुंबई से करें डिजाइनिंग में स्नातक

अाइआइटी मुंबई से करें डिजाइनिंग में स्नातक 12वीं के बाद डिजाइनिंग में कैरियर बनाने के लिए आइआइटी मुंबई देश की बेहतरीन डिजाइनिंग संस्थाओं में एक है़ इस संस्थान द्वारा हर साल अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन(यूसीइइडी) के नाम से देशभर में नामांकन परीक्षा का अायोजन किया जाता है़ यूसीइइडी-2016 के लिए आवेदन की […]

अाइआइटी मुंबई से करें डिजाइनिंग में स्नातक 12वीं के बाद डिजाइनिंग में कैरियर बनाने के लिए आइआइटी मुंबई देश की बेहतरीन डिजाइनिंग संस्थाओं में एक है़ इस संस्थान द्वारा हर साल अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन(यूसीइइडी) के नाम से देशभर में नामांकन परीक्षा का अायोजन किया जाता है़ यूसीइइडी-2016 के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है़ आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है़ अंतिम तिथि 14 नवंबर है़ यूसीइइडी की परीक्षा देश भर में 17 जनवरी को ली जायेगी़ इस परीक्षा द्वारा बैचलर इन डिजाइनिंग कोर्स में दाखिला लिया जाता है़ यहां होगी परीक्षा : अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद , जयपुर, कानपुर, कोच्ची, मुंबई व पुणे. आवेदन की योग्यता : यूसीइइडी के लिए जेनरल व ओबीसी श्रेणी के आवेदक का जन्म एक अक्तूबर 1993 या इसके बाद हुआ हो़ आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार का जन्म एक अक्तूबर 1991 या इसके बाद हुआ हो़ एक उम्मीदवार इस परीक्षा में अधिकतम दो बार बैठ सकता है़ वैसे उम्मीदवार जो 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे, वह भी आवेदन के योग्य होंगे़ बतौर आवेदन शुल्क लड़कियों के लिए (सभी श्रेणी) के लिए एक हजार रुपये व लड़कों के लिए दो हजार रुपये है़ प्रमुख तिथियां ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू : 17 अक्तूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि : 14 नवंबर एडमिट कार्ड डाउनलोड : दो दिसंबरपरीक्षा की तिथि : 17 जनवरी आंसर-की रिलीज : 20 जनवरी रिजल्ट की घोषणा : 28 फरवरी नामांकन की प्रक्रिया : 10-25 जून प्रथम नामांकन सूची : चार जुलाईद्वितीय नामांकन सूची : 11 जुलाईआवेदन पोर्टल : www.uceed.in परीक्षा पैटर्नयूसीइइडी की परीक्षा तीन घंटे की होगी़ परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी़ इसमें 80 प्रश्न होंगे. परीक्षा में पेपर तीन सेक्शन में रहेंगे़ पहला सेक्शन न्यूमेरिकल आंसर टाइप होगा़ इसमें एक सही जवाब के लिए चार अंक मिलेंगे़, जबकि एक गलत जवाब के लिए एक अंक काटे जायेंगे़ दूसरा सेक्शन मल्टीपल सेलेक्शन सवालों का होगा़ इसमें एक सही जवाब के लिए पांच अंक व एक गलत जवाब के लिए . 5 काटे जायेंगे़ तीसरा सेक्शन मल्टीप्ल च्वाइस आंसर का होगा़ इसमें एक सही जवाब के लिए तीन अंक, जबकि एक गलत जवाब के लिए एक अंक काटे जायेंगे़ परीक्षा का सिलेबस – विजुअलाइजेशन व स्पेशल एबिलिटी – ऑब्जरवेशन एवं डिजाइन अवेयरनेस – एनवायरनमेंटल एंड सोशल अवेयरनेस – एनालिटिकल एंड लॉजिकल रीजनिंग – लैंग्वेज एंड क्रिएटिविटी – डिजाइन थिंकिंग एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें