पुरानी सूचनाएं दे रही है रिम्स की वेबसाइटअभी भी डॉ एसके चौधरी को बताया जा रहा है निदेशकलापरवाही़ डिजिटल इंडिया की दौड़ में पीछे छूट रहा है रिम्सराजीव पांडेय, रांचीदेश में एक ओर जहां डिजिटल इंडिया से अाधुनिकता की बात की जा रही है, वहीं राज्य का सबसे बड़ा चिकित्सा संस्थान रिम्स इस दौड़ में पीछे छूटता जा रहा है. रिम्स की साइट पर तमाम सूचनाएं पुरानी एवं अधूरी है. साइट पर कई सूचनाओं को कई साल से अपडेट नहीं किया गया है. चिकित्सकों के ओपीडी से लेकर नियुक्ति तक की सूचना पुरानी है. अगर रांची या दूर बैठा कोई व्यक्ति रिम्स एवं चिकित्सकों के ओपीडी की जानकारी लेना चाहे, तो उसे सारी सूचनाएं ही गलत मिलेगी. रिटायर्ड हो गये, फिर भी दिखाया जा रहा ड्यूटी में रिम्स की साइट पर जाने के बाद पेसेंट इंफो में चिकित्सकों के ओपीडी की काफी पुरानी सूचनाएं दी गयी हैं. ओपीडी में उन चिकित्सकों का नाम भी दर्ज हैं, जो काफी पहले रिम्स से सेवानिवृत हो चुके हैं. वेबसाइट पर ओपीडी की जानकारी में मेडिसिन में डॉ एके महतो, आंख में डाॅ एसएन चौधरी, स्त्री विभाग में डॉ प्रीतिबाला सहाय, हड्डी में डॉ आरएल रजक का नाम अभी भी दर्ज है. इन्हें ड्यूटी में दिखाया गया है. जबकि ये सारे चिकित्सक एक साल या छह माह पहले रिम्स से सेवानिवृत हो चुके हैं. डॉ एसके चौधरी को बताया जाता है निदेशक रिम्स की साइट पर अबाउट रिम्स में अभी भी डॉ एसके चौधरी को रिम्स का निदेशक बताया गया है. जबकि वह एक माह पहले ही रिम्स के निदेशक पद से हट गये हैं. अभी सरकार ने निदेशक के पद पर डॉ बीएल शेरवाल को नियुक्त कर दिया है. वह पिछले एक माह से रिम्स निदेशक के पद पर हैं.:::बॉक्स आइटम:::सीखें सीएमसी वेल्लोर व पीजीआइ चंड़ीगढ़ से देश के अच्छे चिकित्सा संस्थानों में से एक सीएमसी वेल्लोर व पीजीआइ चंड़ीगढ़ से रिम्स को सीखने की जरूरत है. देश के किसी भी स्थान से अगर मरीज को सीएमसी वेल्लोर में मरीज को दिखाना हो, तो वह ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं. साइट पर ओपीडी की फीस एवं समय की भी जानकारी दी गयी है. इसके अलावा पीजीआइ चंड़ीगढ़ की साइट पर हर दिन कितने सामान्य ओपीडी व इमरजेंसी ओपीडी हैं और वर्ष में कितने दिन ओपीडी बंद रहेगी, इसकी पूरी जानकारी दी जाती है. इसके अलावा विभाग एवं चिकित्सकों की पूरी जानकारी भी उपलब्ध रहता है. आपातकालीन एवं आवश्यक नंबर भी दिये गये हैं.कोट:::जल्द अपडेट होगी साइट साइट पर सूचनाएं पुरानी है. यह सही बात है कि वेबसाइट अपडेट होनी चाहिए. शीघ्र ही साइट को अपडेट कर लिया जायेगा. इससे लोग घर बैठे रिम्स के बारे में पूरी सूचनाएं प्राप्त कर सकेंगे.डाॅ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स\\\\\\\\B
BREAKING NEWS
पुरानी सूचनाएं दे रही है रम्सि की वेबसाइट
पुरानी सूचनाएं दे रही है रिम्स की वेबसाइटअभी भी डॉ एसके चौधरी को बताया जा रहा है निदेशकलापरवाही़ डिजिटल इंडिया की दौड़ में पीछे छूट रहा है रिम्सराजीव पांडेय, रांचीदेश में एक ओर जहां डिजिटल इंडिया से अाधुनिकता की बात की जा रही है, वहीं राज्य का सबसे बड़ा चिकित्सा संस्थान रिम्स इस दौड़ में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement