कोल इंडिया कर्मियों को 48,500 रुपये मिलेगा बोनस17 अक्तूबर तक होगा भुगतान जेबीसीसीआइ स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक में हुआ तयवरीय संवाददातारांची. कोल इंडिया के करीब 3.22 लाख कर्मियों को 48500 रुपये बोनस (एक्सग्रेसिया) दिया जायेगा. इसका भुगतान 17 अक्तूबर तक कर दिया जायेगा. इस पर कोल इंडिया को करीब 1600 करोड़ रुपये खर्च करना होगा. कोल इंडिया कर्मियों के बोनस के मुद्दे पर बुधवार को दिल्ली में प्रबंधन के साथ जेबीसीसीआइ स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक हुई. यह पिछली बार की तुलना में 8500 रुपये अधिक है. दिल्ली में दिन भर चली बैठक में तय मजदूर प्रतिनिधियों ने 68 हजार रुपये बोनस देने की मांग की. दोनों पक्षों के बीच कई दौर की बातचीत हुई. मजदूर यूनियनों के प्रतिनिधि 54 हजार रुपये से कम बोनस लेने पर तैयार नहीं थे. सीटू नेता डीडी रामानंदन ने बताया कि बातचीत के बाद 48500 रुपये पर बात बनी. लखन लाल महतो ने बताया कि प्रबंधन 42500 रुपये से अधिक देने को तैयार नहीं था. काफी दबाब के बाद प्रबंधन यहां तक पहुंचा. बैठक में कोल इंडिया की ओर से चेयरमैन एस भट्टाचार्या, निदेशक कार्मिक आर मोहन दास तथा सभी कंपनियों के निदेशक कार्मिक यूनियनों की ओर से राजेंद्र सिंह, एसक्यू जामा, रमेंद्र कुमार, नाथू लाल पांडेय, प्रदीप दत्ता, डीडी रामानंदन, लखन लाल महतो आदि मौजूद थे. ठेका श्रमिकों को कम से कम 5500बैठक में कोल इंडिया में कार्यरत ठेका श्रमिकों को भी बोनस देने का फैसला हुआ. इसमें तय किया गया कि कम से कम 5500 रुपये बोनस के रूप में दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
कोल इंडिया कर्मियों को 48,500 रुपये मिलेगा बोनस
कोल इंडिया कर्मियों को 48,500 रुपये मिलेगा बोनस17 अक्तूबर तक होगा भुगतान जेबीसीसीआइ स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक में हुआ तयवरीय संवाददातारांची. कोल इंडिया के करीब 3.22 लाख कर्मियों को 48500 रुपये बोनस (एक्सग्रेसिया) दिया जायेगा. इसका भुगतान 17 अक्तूबर तक कर दिया जायेगा. इस पर कोल इंडिया को करीब 1600 करोड़ रुपये खर्च करना होगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement