Advertisement
राजस्व कर्मियों ने किया मंत्री आवास का घेराव
रांची : राजस्व कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को राजस्व, भूमि सुधार और निबंधन मंत्री अमर बाउरी के अस्थायी आवास का घेराव किया. झारखंड राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के बैनर तले राजस्व कर्मियों ने बायोमेट्रिक एटेंडेंस में उपस्थिति दर्ज नहीं करने, राजस्व सेवा संवर्ग का गठन करने, योग्यता के आधार पर प्रोन्नति […]
रांची : राजस्व कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को राजस्व, भूमि सुधार और निबंधन मंत्री अमर बाउरी के अस्थायी आवास का घेराव किया. झारखंड राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के बैनर तले राजस्व कर्मियों ने बायोमेट्रिक एटेंडेंस में उपस्थिति दर्ज नहीं करने, राजस्व सेवा संवर्ग का गठन करने, योग्यता के आधार पर प्रोन्नति और उत्क्रमित वेतनमान देने की मांग की.
राजस्व कर्मियों ने मोरहाबादी मैदान से सर्किट हाउस तक जुलूस निकाला. बूंदा-बांदी और बारिश के बाद भी संघ के बैनर तले कर्मियों ने तीन घंटे तक सर्किट हाउस के समक्ष धरना दिया. कर्मियों का कहना था कि यदि 15 दिनों के अंदर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वे राज्यव्यापी हड़ताल करेंगे. जुलूस सह धरना कार्यक्रम का नेतृत्व संतोष कुमार शुक्ला, भरत कुमार सिन्हा समेत अन्य कर रहे थे.
आप्त सचिव को सौंपा ज्ञापन: राजस्व मंत्री अमर बाउरी की अनुपस्थिति में संघ की ओर से आप्त सचिव अजीत कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंपा गया. विभागीय मंत्री की तरफ से श्री सिन्हा ने कर्मियों की मांग पर सरकार के स्तर पर यथोचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया. बाद में कर्मचारियों के एक जत्थे ने विभागीय सचिव केके सोन को भी ज्ञापन सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement